हरियाणा

हरियाणा सरकार द्वारा पिछले सालों का विकास शुल्क वसूलने के आदेश देना निंदनीय है : बजरंग गर्ग

नरवाना। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने व्यापारियों की समस्या सुनने के उपरांत कहा कि हरियाणा सरकार ने चुपचाप तरीके से पत्र नंबर डीयूएलबी/सीटीपी/एटीपी-1/2018/654-756 जारी करके पिछले सालों के विकास शुल्क व घर और दुकानों से कूड़ा उठाने का चार्ज वसूल करने का आदेश देना निंदनीय है जो पूरी तरह से तानाशाही रवैया है। सरकार को तुरंत प्रभाव से यह तानाशाही फरमान वापस लेना चाहिए। सरकार ने इसी तरह कुछ दिन पहले प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पर 5 प्रतिशत विकास शुल्क लगाया था जिसका भारी विरोध को देखते हुए सरकार ने इस तानाशाही फैसले को वापिस लेना पड़ा था। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार ने 6 महीने पहले ही धान पर मार्केट फीस को बढ़ाकर‌ 4 प्रतिशत की है जिससे प्रदेश के किसान, आढ़ती व मजदूरों में बड़ी भारी नाराजगी है। सरकार को गेहूं व धान पर मार्केट फीस व विकास शुल्क दोनों मिलाकर 1 प्रतिशत करनी चाहिए ताकि प्रदेश के किसानों को टैक्सों से राहत मिल सके। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से प्रदेश में व्यापार व उद्योग लगातार पीछड़ते जा रहे हैं जबकि सरकार प्रदेश के युवाओं को व्यापार व उद्योग के माध्यम से 75 प्रतिशत नौकरियां देने की बात करके युवाओं को गुमराह कर रही है जबकि सरकार पिछले उद्योग ठप्प होने से लाखों लोग जो बेरोजगार हुए हैं इनको तो आज तक रोजगार दिला नहीं पाई है। आगे भी प्रदेश में नए उद्योग स्थापित होने की कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि सरकार की तरफ से प्रदेश में नए उद्योग लगे उसके लिए ना तो सस्ती जमीन देने, बिजली बिलों में सब्सिडी देने, बैंकों के ब्याज कम करने व टैक्सों में किसी प्रकार की छूट ना देने की घोषणा से व्यापारी व उद्योगपतियों में मायूसी है, ऐसे में पड़ोसी राज्यों व विदेशी कंपनी हरियाणा में क्यों उद्योग लगाएगी। सरकार को युवाओं को गुमराह करने की बजाए प्रदेश में व्यापार व उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उद्योगपतियों को ज्यादा से ज्यादा छूट देते हुए कोई ठोस योजना हरियाणा में लागू करनी चाहिए ताकि प्रदेश में व्यापार व उद्योग  के माध्यम से बेरोजगारों युवाओं को रोजगार मिल सके। इस अवसर प्रदेश प्रचार सचिव राजेंद्र गुप्ता अमरगढि़या, प्रदेश सचिव रमेश गर्ग, प्रदेश महासचिव अनिल आर्य, प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन कैलाश सिंगला, बलराम गर्ग, भरत अग्रवाल, सतीश गोयल, वीरेंद्र बंसल,सहसचिव निरंजन गोयल, अग्रवाल समाज प्रधान रोहतास सिंगला, नरवाना व्यापार मंडल प्रधान हनी गुप्ता, नरवाना प्रवक्ता सुभाष सिंगला आदि व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद थे।

Translate »