ब्रह्मा कुमारीज द्वारा माउंट आबू में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में नरवाना व जींद के किसानों ने लिया भाग
जींद। ब्रह्मा कुमारी द्वारा माउंट आबू राजस्थान में किसानों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नरवाना व जींद के गांव के 50 से अधिक किसानों ने व कृषि से जुड़े अधिकारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर संस्था के कृषि प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बीके राजू, एवं अन्य पदाधिकारी गण व नरवाना जींद के किसानों व अधिकारियों ने भाग लिया दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में किसानों को आत्मनिर्भर बनने एवं गुणवत्ता वाली खेती करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा इसमें ब्रह्मा कुमारिज द्वारा इजाद की गई खेती की नई तकनीक यौगिक खेती की विधि भी सिखाई जाएगी महाराष्ट्र से आये यौगिक खेती के एक्सपर्ट बीके बाला भाई ने बताया कि यौगिक खेती तकनीक को भारत के कईं कृषि विश्व विद्यालयों ने सराहा है संस्था देश भर में किसानों को ब्रह्मा कुमारिज् के सेंटर के मध्यम से इस तकनीक को निशुल्क सिखा कर किसानों को आत्म निर्भर बनाने का भरसक प्रयास कर रही है ।