हरियाणा

नशे के विरुद्ध एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

करनाल। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों भा.पु.से. साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में हरियाणा राज्य परिवहन करनाल में एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह करनाल ज़िले में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 112वां जागरूकता कार्यक्रम था जिसमे चालक प्रशिक्षण पर आए 88 युवाओं ने भाग लिया। करनाल परिवहन के कर्मचारी विनोद कुमार की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार मुख्य वक्ता के रूप में पधारे हुए थे। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन का उद्देश्य सुख एवं शांति के साथ जीवन व्यतीत करना होता है। इस बहुमूल्य जीवन में यदि मनुष्य नशा करने लगता है तो जीवन नरक के समान बन जाता है। नशा मनुष्य के जीवन की उन्नति में सबसे बड़ी बाधा है। आज के युग में नशे अनेक प्रकार और अनेक रूप में आ चुके हैं जिससे हमे दूर रहने की आवश्यकता है। सबसे भयंकर नशे सिंथैटिक और ड्रग्स के हैं जो प्रतिबंधित हैं और चोरी छिपे बिक रहे हैं। प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि देश के विकास में बाधा खड़ी करने वाले नशे रुपी कारक को नष्ट करने में सहयोग करें। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो का गठन नशा मुक्त हरियाणा के स्वप्न को साकार करने के लिए किया गया है। ब्यूरो द्वारा 9050891508 एक हेल्पलाइन नंबर दिया गया है जिस पर कोई भी व्यक्ति प्रतिबंधित नशे बेचने वाले लोगों की गुप्त सूचनाएं दे सकता है। गुप्त सूचनाएं देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाता है। नशा छोड़ने वाले भी उपरोक्त नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में जीवन में नशा न करने की शपथ ग्रहण की।

Translate »