हरियाणा

जिला पुलिस द्वारा नशा मुक्त अभियान के तहत किया जा रहा है आमजन को जागरुक

पेहवा । जिला पुलिस द्वारा आमजन को नशा न करने के प्रेरित किया जा रहा है। जारुकता अभियान के तहत स्कूलों, कालेजों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में जाकर विधार्थियों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया जा रहा है। नशा एक ऐसी समस्या हैजिसकी जड़ें ज्यादातर घरों तक पहुंच चुकी हैं।  यह बुराई विकराल रूप धारण कर रही है। यह बातें नशा मुक्त अभियान के तहत थाना शहर पेहवा के उप निरीक्षक रमेश कुमार ने पेहवा में स्कूली बच्चों व आमजन को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरुक करते हुए कहीं ।

इस अभियान के तहत थाना शहर पेहवा के उप निरीक्षक रमेश कुमार ने टैगोर पब्लिक स्कूल पेहवा व भगवान परशुराम स्कूल पेहवा में स्कूली बच्चों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया । इसके अतिरिक्त अनाज मंडी पेहवा व सब्जी मंडी पेहवा में आमजन को नशे जैसी सामाजिक बुराई को छोडने की अपील की । उन्होंने जागरुक करते हुए कहा कि नशे को समाज से इसे उखाड़ फेंकने के लिए हम सभी को अपना योगदान देना होगासबसे अधिक युवा इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो नशे की गिरफ्त से बाहर आ चुके हैं ऐसे लोगो को रोल मॉडल बनाकर आमजन को जागरूक करेंगे । नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते है। नशा ही सभी अपराधों की जड है। नशे की पूर्ति न होने के कारण नशे के आदि लोग चोरी, छीना-झपटी, डकैती जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देते हैं । नशे के जाल और दुष्परिणाम से युवाओं को बचना बेहद जरुरी हैं क्योंकि नशे ने बहुत से युवाओं को अपने चंगुल में ले लिया है। यदि किसी व्यक्ति को इसकी आदत हो जाती है तो वह कई प्रकार की बीमारियों का शिकार हो जाता है । नशे में डूबा इंसान अपने अच्छे बुरे की पहचान भी खो देता है। इसलिए नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में युवाओं को जागरूक करने के लिए जिला पुलिस नशा मुक्त  जागरूकता अभियान चला रही है 

Translate »