हरियाणा

जेजेपी में युवाओं समेत हर वर्ग का भविष्य उज्ज्वल : डा. के सी बांगड़

नरवाना (छबीलदास बंसल)। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा0 के सी बांगड़ ने कहा कि जेजेपी व प्रदेश के लोकप्रिय उप-मुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला की गठबंधन सरकार में युवाओं का भविष्य उज्ज्वल है और किसानों,व्यापारियों,मजदूरों,युवाओं,गरीबों समेत सभी वर्गों के लोगों के हित सुरक्षित हैं।इसलिए जेजेपी के संगठन को मजबूत बनाएं और पार्टी द्वारा 13 अप्रैल तक चलाये जा रहे प्राथमिक सदस्यता अभियान से जुड़कर अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाएं। डा0 बांगड़ जींद स्थित सैक्टर 9 में जेजेपी के प्रदेश युवा सचिव सतीश बिढान के आवास पर सदस्यता अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं एवं अन्य लोगों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। इस अवसर पर अध्यक्षता जेजेपी हलका प्रधान कर्मपाल ढुल ने की। जेजेपी सदस्यता अभियान जींद जिला प्रभारी डा0 के सी बांगड़ ने शहीदे-ए-आजम भगतसिंह,सर छोटूराम, जननायक चौ0 देवीलाल,डा0 भीमराव अम्बेडकर को याद किया। उन्होंने कहा कि जेजेपी समस्त वर्गों के लोगों के कल्याण व विकास में जुटी हुई है।चाहे जींद को 7 नेशनल हाइवे से जोड़ने की बात हो या अन्य विकास कार्यों की बात हो।उन्होंने कहा कि उप-मुख्यमन्त्री दुष्यन्त चौटाला ने जींद जिला को अपनी कर्मभूमि माना है और निरन्तर विकास के काम करवा रहे हैं। इससे पहले डा0 बांगड़ ने जींद बैंक रोड़ स्थित रजनीश सिंगला के व्यापारिक प्रतिष्ठान पर भी जेजेपी सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक को सम्बोधित किया और जेजेपी प्राथमिक सदस्यता अभियान की महता पर प्रकाश डाला। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के लिए शहीद हुए वीरों एवं देशभक्तों को याद करते हुए कहा कि जेजेपी महापुरूषों के बताये रास्ते पर चलते हुए एवं शहीदों के सपनों को साकार करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोडेगी और समाज के कमजोर से कमजोर वर्ग के लोगों की भलाई के कार्य करेगी।समाज के अन्तिम व्यक्ति तक जनहितैषी नीतियों के माध्यम से लाभ पहुंचवाया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों एवं अन्य लोगों की समस्याएं भी सुनी और उचित समाधान का आश्वासन भी दिलाया।दोनों जगह डा0 बांगड़ का फूलमालाओं एवं बुके भेंटकर अभिनन्दन किया गया। डा0बांगड़ को अपने बीच पाकर व्यापारी एवं अन्य नागरिक खुशी से गदगद नजर आए।इस मौके पर हलका प्रधान कर्मपाल ढुल,युवा प्रधान विकास सिहाग,जिला उपाध्यक्ष शिबू जिंदल,शहरी अध्यक्ष बिट्टू जैन, पूर्व एम सी मुकेश चहल,प्रदेश सचिव (बीसी सैल) सुनील सैन,राजेन्द्र माण्डी,राकेश तलौडा,निट्टू बांगड़,संजय मंगला, विपुल सिंगल, पवन गर्ग, राज जैन, मनोज सिंगला,घनश्याम,राँकी गर्ग,सतीश,विनोद,एडवोकेट रविन्द्र ढाण्डा,रामफल,राजकुमार बिढान,जोगेन्द्र मलिक, वीरेन्द्र मलिक, राकेश कुण्डू, राजेश उर्फ राजू सैन,अजय,राजेश,विक्रम एवं अन्य कार्यकर्ता व नागरिक मौजूद रहे।

Translate »