हरियाणा

मात्र 24 घंटे में सुलझाई संजीव हत्याकांड की गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने मात्र 24 घंटे में संजीव हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए हत्या करने के आरोपी को किया गिरफ्तार । अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने संजीव हत्याकांड की गुत्थी मात्र 24 घंटे में सुलझाते हुए हत्या करने के आरोप में दीपक पुत्र देशराज वासी धौलरा थाना रादौर जिला यमुनानगर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र डॉ अंशु सिंगला ने दी ।

जानकारी देते हुए डॉ अंशु सिगंला ने बताया कि दिनांक 06 अप्रैल 2022 को सतबीर सिंह पुत्र हरिराम वासी चढूनी थाना शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र ने थाना शाहबाद पुलिस को दिये अपने ब्यान में बताया कि उसका सबसे छोटा भाई संजीव कुमार है । जिसकी शादी जिला सहरानपुर यूपी में हुई थी । उसके पास दो बच्चे हैं। उसके भाई की साली की शादी होनी थी । दिनांक 31 मार्च 2022 को वह अपने बच्चों सहित ससुराल शादी में शामिल होने चला गया था । वह अपने बच्चों व पत्नी को ससुराल छोडकर दिनांक 05 अप्रैल 2022 को अपने घर चला था । जिसके साथ उसकी दिनांक 05 अप्रैल 2022 तक मोबाईल पर बातचीत हुई थी । दिनांक 06 अप्रैल 2022 को उसको सूचना मिली कि अनाज मण्डी चढूनी में किसी नामपता नामालूम व्यक्ति का शव पडा हुआ है। जिसके के मुंह को आवारा कुतों ने नौंच रखा था । जिसको पहचानना मुश्किल था । उसने अपने भाई के पहने हुए कपडों को देखकर पहचान लिया कि वह लाश उसके भाई संजीव की है। जिसके ब्यान पर थाना शाहबाद में हत्या का मामला दर्ज करके जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई ।

दिनांक 07 अप्रैल 2022 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार चौहान के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक राजपाल, सहायक उप निरीक्षक सुन्दरपाल, सतविन्द्र सिंह, हवलदार सुरेन्द्र सिंह, सिपाही संजीव कुमार व गाडी चालक हवलदार विक्रम की टीम ने मामले की गहनता से जांच करते हुए आरोपी दीपक पुत्र देशराज वासी धौलरा थाना रादौर जिला यमुनानगर को गिरफ्तार कर लिया ।

Translate »