प्रयास संस्था के साथ जोड़ने के लिए शीघ्र होगी ऑनलाइन सुविधा : राजेश कुमार
कुरुक्षेत्र। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो एवं अंबाला मंडल अंबाला के प्रमुख श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशा-निर्देशों और मार्गदर्शन में प्रयास संस्था की एक आवश्यक गौष्ठी पुलिस लाईन के सभागार में आयोजित की गई। इस गौष्ठी में ब्यूरो मुख्यालय मधुबन एवं अंबाला मंडल के पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार मुख्य रूप से पधारे हुए थे। उन्होंने गौष्ठी में उपस्थित प्रयास कुरुक्षेत्र के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ब्यूरो प्रमुख एवं अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशा-निर्देशों एवं मार्गदर्शन में प्रयास संस्था का विस्तार तहसील स्तर तक किया जाना है। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हरियाणा राज्य को पूर्ण रूप से नशा मुक्त करने के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जन सहयोग एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को भी इस अभियान में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। शीघ्र ही प्रयास संस्था की वैबसाइट पर सदस्यों के पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध की जाएगी। प्रयास कुरुक्षेत्र की प्रधान प्रोफेसर सुशीला चौहान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए यह कार्य बहुत ही कारगर सिद्ध होगा। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि लगभग सभी जिलों में प्रयास का गठन हो चुका है। भारतेन्दु हरीश एवं नरेश सैनी ने संयुक्त रूप से बताया कि नशे में ग्रस्त हो चुके 40 से अधिक लोगों का उपचार कराया गया है. कार्यक्रम में प्रयास के सभी सदस्यों ने प्रयास की टी शर्ट धारण की हुई थी। सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार प्रकट किए और एकमत से इस अभियान को सफल करने में सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ उप प्रधान भारतेन्दु हरीश, कर्म चंद, नरेश सैनी, प्रशांत शर्मा, कुलदीप, लाडवा के प्रधान विश्व बेदी, महासचिव नरेंद्र सिंह, सूरज कमल सेठ, मनीष सिंधवानी और राम कुमार उपस्थित रहे.