नशीला पदार्थ रखने के आरोप में एक गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार । एन्टी नारकोटिक सैल ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में अहसान पुत्र गुल्फाम वासी विकास नगर लाडवा को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 04 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी ।
जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 04 मई 2022 को एन्टी नारकोटिक सैल के प्रभारी उप निरीक्षक जगबीर सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह, कर्मबीर सिंह, हवलदार गुरबचन सिंह, बलराज सिंह, एसपीओ नसीब सिंह, होमगार्ड मनदीप सिंह व गाडी चालक हवलदार दिनेश कुमार की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में इन्द्री चौंक लाडवा पर मौजूद थी । उसी समय सहायक उप निरीक्षक को गुप्त सूचना मिली दी कि अहसान पुत्र गुल्फाम वासी विकास नगर कालोनी लाडवा हैरोईन/चिट्टा बेचने का धन्धा करता है । वह आज भी मोटरसाईकिल न. HRO7N-1585 पर अनाज मण्डी लाडवा से होते हुये सब्जी मण्डी लाडवा की तरफ हैरोईन/चिट्टा बेचने के लिये जायेगा । अगर नाकाबन्दी की जाये तो अहसान को हैरोईन/चिट्टा सहित काबू किया जा सकता है । सूचना बारे सहायक उप निरीक्षक ने सभी साथी कर्मचारियों को बताकर सब्जी मंडी लाडवा के नजदीक नाकाबंदी करके चैकिंग करनी शुरु कर दी । मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री अशोक कुमार, म्युनिसिपल सैक्रेटरी लाडवा को बुलाया गया । कुछ देर बाद पुलिस टीम को मोटरसाईकिल न. HRO7N-1585 पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया । जिसको पुलिस टीम ने रोककर उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अहसान पुत्र गुल्फाम वासी विकास नगर लाडवा बताया । उसकी राजपत्रित अधिकारी के सामने तलाशी लेने पर उसके कब्जे से हैरोईन/चिट्टा बरामद हुआ । जिसका वजन करने पर हैरोईन/चिट्टा का वजन 04 ग्राम हैरोईन/चिट्टा हुआ । आरोपी के विरुद्ध थाना लाडवा में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी अहसान पुत्र गुल्फाम वासी विकास नगर लाडवा को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी की मोटरसाईकिल को भी कब्जे में लिया गया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।