हरियाणा

पुलिस की डयूटी के साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी निभाते हैं पुलिसकर्मी :  डॉ अंशु सिंगला

कुरूक्षेत्र। पुलिस की डयूटी के साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी निभाकर पुलिस का नाम रोशन करते हैं पुलिस कर्मचारी । एक ओर जहां पुलिस कर्मचारी अनुसंधान और सुरक्षा व्यवस्था को संभालते हैं वहीं कई पुलिसकर्मचारी ऐसे भी हैं जो अपने दैनिक कार्यों के साथ-साथ अतिरिक्त गतिविधियों में भाग लेकर पुलिस का नाम रोशन करते हैं। जिला पुलिस के उप निरीक्षक कर्णपाल ने खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। ये बात पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला ने नई दिल्ली खेलों से मैडल लेकर लौटे उप निरीक्षक कर्णपाल को सम्मानित करते हुए कहीं।

गौरतलब है कि जिला पुलिस कुरूक्षेत्र के उप निरीक्षक कर्णपाल ने त्यागराज स्टेडियम नई दिल्ली में खेलो इंडिया मास्टर गेम में कुल 02 मैडल जिनमें 01 गोल्ड व 01 कांस्य जीत कर जिला पुलिस कुरूक्षेत्र का नाम रोशन किया है । नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 30 अप्रैल 2022 से 03 मई 2022 तक आयोजित खेलो इंडिया मास्टर गेम में कर्णपाल ने 100 मीटर व 100 मीटर रिले रेस में भाग लेकर जिला पुलिस कुरूक्षेत्र के खाते में 01 गोल्ड व 01 कांस्य मेडल दर्ज करवाये । कर्णपाल पहले भी इस प्रकार के आयोजनों में भाग लेते रहे हैं। उप निरीक्षक कर्णपाल ने गत वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नेशनल गेम्स में 2 गोल्ड व 3 सिल्वर मेडल जीते थे। उप निरीक्षक कर्णपाल ने वर्ष 2017 में 31वीं मलेशियिन ओपन मास्टर एथिलैटिक्स चैंपियनशिप में भी भाग लिया था। इसके अतिरिक्त इस कर्मचारी ने वर्ष 2017-18 में इलाहाबाद में आयोजित नेशनल गेम्स में 2 गोल्ड मेडल व वाराणसी में आयोजित तीसरी मास्टर एथीलेटिक चैम्पियनशिप में 05 मैंडल जीतकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी। पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र, डॉ अंशु सिंगला ने उप निरीक्षक कर्णपाल को बधाई दी और भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों में भाग लेने के लिए उत्साहवर्धन किया।

Translate »