हरियाणा

मालिक का एटीएम चोरी करके धोखाधडी से साढे 09 लाख रुपये  निकालने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने मालिक का एटीएम चोरी करके धोखाधडी से साढे 09 लाख रुपये  निकालने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार । थाना शहर थानेसर के अन्तर्गत पुलिस चौंकी सैक्टर-7 ने मालिक का एटीएम चोरी करके धोखाधडी से साढे 09 लाख रुपये  निकालने के आरोप में रिंकू पुत्र रामफल वासी ढूलियानी थाना पुंडरी जिला कैथल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी ।

जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 05 मई 2022 को मनदीप सिंह चट्ठा पुत्र हरमोहिन्द्र सिंह चट्ठा वासी चट्ठा काम्पलेक्स कुरूक्षेत्र ने थाना शहर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके पिता जी काफी बुजुर्ग हो गए है और उनकी तबीयत खराब रहती है । उसके पिता जी ने रिंकू पुत्र रामफल वासी ढूलियानी थाना पुंडरी जिला कैथल को अपनी गाडी पर ड्राईवर रखा हुआ था । उसके पिता जी के ड्राईवर रिंकू ने जनवरी माह से उसके पिता जी का एटीएम चोरी करके अलग-अलग किस्तों में उनके बैंक खाता से कुल 09 लाख 44 हजार रुपये निकलवा लिये । जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच थाना शहर के अन्तर्गत पुलिस चौंकी सैक्टर-7 को सौंपी गई ।

दिनांक 06 मई 2022 को पुलिस चौंकी सैक्टर-7 के प्रभारी उप निरीक्षक जयकरण के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक दिनेश कुमार व हवलदार जसबीर सिंह की टीम ने मालिक का एटीएम चोरी करके उनके बैंक खाता से धोखाधडी करके करीब साढे 09 लाख रुपये निकालने के आरोप में रिंकू पुत्र रामफल वासी ढूलियानी थाना पुंडरी जिला कैथल को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया । जांच जारी है ।

Translate »