लोन दिलवाने के बहाने करीब साढे 14 लाख रुपये की धोखाधडी में एक महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने लोन दिलवाने के बहाने करीब साढे 14 लाख रुपये की धोखाधडी करने के आरोप में एक महिला सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार । साईबर अपराध अन्वेषण शाखा ने लोन दिलवाने के बहाने करीब साढे 14 लाख रुपये की धोखाधडी करने के आरोप में रिषीकेश तिवारी पुत्र मुनुआ प्रसाद तिवारी वासी मसुरपुर गोटिया तिलहर शाहजहांपुर उत्तरप्रदेश हाल जनता फ्लैट नया खंड द्वितीय इन्द्रापुरम गाजियाबाद व कोमल पुत्र खजान सिंह वासी जनता मजदूर कालोनी न्यू जफराबाद भजनपुरा उत्तर पूर्वी दिल्ली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र डॉ. अंशु सिंगला ने दी ।
जानकारी देते हुए डॉ. अंशु सिंगला ने बताया कि दिनांक 03 मार्च 2022 को सिन्द्रपाल पुत्र गरीबु दास वासी गुमथला गढू थाना सदर पेहवा जिला कुरूक्षेत्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके पास मनीश कुमार के मोबाईल न. 93686-77561 से फोन आया । उसने बताया कि वह भारती एक्सा कम्पनी से बोल रहा है । वह कहने लगा कि वह आपको लोन दिलवा देगा । वह उसकी बातों में आ गया । उसने उससे कुछ जरुरी कागजात मंगवा लिये। उसके बाद उसने उसको अपनी बातों में फंसा कर उसके द्वारा भेजे गये अलग-अलग खातों में करीब 14,46,622/-रूपये जमा करवा लिये । उसके बाद भी उसने न तो उसको कोई लोन दिलवाया और न ही उसके पैसे वापिस किये । इस तरह से वह धोखाधडी का शिकार हो गया । जिसकी शिकायत पर थाना सदर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच साईबर अपराध अन्वेषण शाखा को सौंपी गई ।
दिनांक 12 मई 2022 को साईबर अपराध अन्वेषण शाखा के प्रभारी उप निरीक्षक सुभाष चन्द के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक राजेश कुमार, हवलदार कश्मीर सिंह, कुलदीप सिंह, सुनील कुमार, प्रभुदयाल, महिला सिपाही रीना व गाडी चालक रिंकू की टीम ने मामले में गहनता सें जांच करते हुए रिषीकेश तिवारी पुत्र मुनुआ प्रसाद तिवारी वासी मसुरपुर गोटिया तिलहर शाहजहांपुर उत्तरप्रदेश हाल जनता फ्लैट नया खंड द्वितीय इन्द्रापुरम गाजियाबाद व कोमल पुत्र खजान सिंह वासी जनता मजदूर कालोनी न्यू जफराबाद भजनपुरा उत्तर पूर्वी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 05 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । जांच जारी है ।