कुरुक्षेत्र में नशे के विरुद्ध 108वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
कुरुक्षेत्र । हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख, अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं प्रयास के संस्थापक श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों, मार्गदर्शन, प्रेरणा एवं नेतृत्व में आदर्श पब्लिक स्कूल बरगत जट्टां में एक दिवसीय 108वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम विद्यालय के संचालक सोहन लाल सैनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे हुए थे. विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा उनका स्वागत किया गया और एक स्मृति चिन्ह भेंट किया. उप निरीक्षक एवं जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यालय के संचालक सोहन लाल सैनी को विभाग की और से जारी एक विशेष प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया. डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति जो भारत का नागरिक है उसका कर्तव्य है कि वो अपने आस पास ऐसे व्यक्तियों की गुप्त सुचना हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर देकर एक जागरूक नागरिक की भूमिका निभाए. उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है तो वो भी उपरोक्त नंबर पर सम्पर्क कर सकता है. मंच का संचालन विद्यालय के प्राचार्य रोबिन कुमार ने किया. कार्यक्रम के अंत में 657 से अधिक शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने जीवन में नशा न करने का वचन भी दिया. ब्यूरो प्रमुख श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों से विद्यालय के प्रांगण में प्रयास के नाम का एक पौधा भी रोपित किया गया. इस अवसर पर तुषार सैनी, शिक्षकगण और विद्यार्थियों ने भाग लिया ।