हरियाणा

उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने आयोजित किया 401वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

करनाल । राष्ट्रपति पुलिस पदक से विभूषित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी के नाम से प्रसिद्द डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महान क्रांतिकारी एवं देश के लिए वीरगति को प्राप्त करने वाले सुखदेव थापर की जयंती पर 401वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया. यह शिविर कल्पना चावला के रक्त कोष में आयोजित किया गया. शिविर में अनेक बार रक्तदान कर चुके अनिल कुमार, मनीष भार्गव, बलविंद्र सिंह और नरेश सोनी खिप्पल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हुए थे जबकि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से सेवानिवृत सहायक कुलसचिव दविन्दर सचदेवा की अध्यक्षता में शिविर सम्पन्न हुआ. लखविंदर पाल मक्कड और ज़िले सिंह बेरवाल अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. शिविर के संयोजक हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो में जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों एवं रक्तदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज सभी के सहयोग से 401 स्वैच्छिक रक्तदान शिविर पूर्ण हो गए हैं जिसमे 47574 लोगों को रक्त का लाभ मिला है. उन्होंने बताया कि वे स्वयं भी 148 बार रक्तदान कर चुके हैं जिसमे 68 बार प्लेटलेट्स वे दे चुके हैं. मुख्य रूप से पधारे हुए मनीष भार्गव ने कहा कि वे भी 80 बार रक्तदान कर चुके हैं. अनिल कुमार ने बताया कि वे 44 बार रक्तदान कर चुके हैं. बलविंद्र सिंह ने कहा कि वे अनेक वर्षों से नियमित रक्तदान कर रहे हैं. शिविर की अध्यक्षता कर रहे दविन्द्र सचदेवा ने रक्तदान के संचालन में विशेष सहयोग किया और रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया. शिविर में इन 21 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान के माध्यम से भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महान क्रांतिकारी एवं देश के लिए वीरगति को प्राप्त करने वाले सुखदेव थापर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. ये हैं रक्तदाता जिन्होंने किया रक्तदान- नवीन, राम कुमार, अनिल कुमार, मनीष, सतपाल, आशीष, अमर सिंह, बलविंद्र सिंह, नरेश कुमार खिप्पल, परमाल सिंह, कुलविंद्र सिंह, नरेंद्र, अमित, कपिल. सुरेश कुमार, जीतेन्द्र, हर्षित आदि ।

Translate »