हरियाणा

साइकिल चलाओ ईंधन बचाओ और स्वस्थ हो जाओ : डॉ. वर्मा

कुरुक्षेत्र। सड़क पर सभी का अधिकार है और हमे इस बात का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है क्योंकि अधिक गति और असावधानी के कारण प्रतिदिन लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपने जीवन को खो रहे हैं. इतना ही नहीं असंख्य लोग अपंग होकर वर्षों तक बिस्तर पकड़ लेते हैं. कुछ लोग तो सिर में चोट लगने के कारण कोमा में चले जाते हैं और जीवन मृतप्राय हो जाता है. ये शब्द डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहे. वे प्रतिदिन अपने दैनिक कार्य साइकिल पर सवार होकर करते हैं. उन्होंने 2 अक्टूबर 2015 को पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रथम साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ जागरूकता यात्रा निकालकर लोगों को साइकिल चलाने के लिए प्रोत्साहित किया था. वे अब तक 296 साइकिल यात्राएं निकाल चुके हैं और साइकिल चलाने का सन्देश लेकर दिल्ली तक जा चुके हैं. इतना ही नहीं पर्यावरण संरक्षण के लिए 16500 से अधिक पौधे भी रोपित किए हैं. पर्यावरण प्रहरी के नाम से जाने जाते हैं डॉ. अशोक कुमार वर्मा. वे हरियाणा पुलिस के उप निरीक्षक हैं तथा अब हरियाणा राज्य की नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो में जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास के प्रभारी के रूप में नियुक्त हैं. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए अनेक लोगों को पॉलीथिन का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया है तथा साथ ही कूड़े कर्कट के ढेर में आग लगाने पर फटकार भी लगाईं है. वे कहते हैं हमारे बुजर्गों को नहीं होता था कोई रोग क्योंकि वे प्रतिदिन करते थे साइकिल का प्रयोग.  छोडो अब शर्माना अच्छा स्वास्थ्य चाहिए तो साइकिल से आरम्भ करो आना जाना. साइकिल चलाओ ईंधन बचाओ और सड़कों पर गाड़ियों का बोझ घटाओं।

Translate »