हरियाणा

टयूबवैल से तार चोरी करने के आरोप में एक गिरफ्तार

 कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने टयूबवैल से तार चोरी करने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार । थाना सदर पेहवा पुलिस ने टयूबवैल से तार चोरी करने के आरोप में मंजीत सिंह पुत्र मिल्खा सिंह वासी गउचरांद गांव बाखली थाना सदर पेहवा को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 07 किलो 900 ग्राम तांबा तार बरामद करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी । जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 15 मई 2022 को अजय कुमार पुत्र हरबंस सिंह वासी सैंसा थाना सदर पेहवा ने थाना सदर पेहवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह खेतीबाडी का काम करता है । दिनांक 14 मई 2022 को शाम के समय वह अपने टयूबवैल के कोठे को बन्द करके घर आ गया था । दिनांक 15 मई 2022 को जिस समय वह अपने खेत में गया तो उसने देखा कि टयूबवैल के कोठे के गेट का ताला तोड कर वहां रखी तार को कोई नामपता नामालूम चोर चोरी करके ले गया था । उसके ही गांव के कशमीर सिंह पुत्र धर्मपाल व गोपाल राम पुत्र नाथु राम के खेत से भी टयूबवैल की तारें चोरी हुई हैं । जिसकी शिकायत पर थाना सदर पेहवा में मामला दर्ज करके मामले की जांच हवलदार राकेश कुमार को सौंपी गई ।

दिनांक 26 मई 2022 को थाना सदर पेहवा के प्रभारी निरीक्षक निर्मल सिंह के मार्ग निर्देश में हवलदार राकेश कुमार व सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार की टीम ने मामले में गहनता से जांच करते हुए टयूबवैल से तार चोरी करने के आरोप में मंजीत सिंह पुत्र मिल्खा सिंह वासी गउचरांद गांव बाखली थाना सदर पेहवा को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी के कब्जे से 07 किलो 900 ग्राम तांबा तार बरामद की गई । आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेजा गया ।

Translate »