हरियाणा

हरियाणा पुलिस रोटी बैंक संस्थापक श्रीकांत जाधव के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में भोजन वितरण

कुरुक्षेत्र। हरियाणा पुलिस रोटी बैंक के संस्थापक एवं हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख और अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी श्रीकांत जाधव के दिशानिर्देशों, मार्गदर्शन, प्रेरणा और नेतृत्व में रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों को एक समय का भोजन निशुल्क प्रदान कर रही है. यह कार्य कुरुक्षेत्र में 16 मई 2018 को आरम्भ किया गया था. प्रतिदिन पुलिस लाइन कुरुक्षेत्र में स्थित रोटी बैंक की रसोई में भोजन तैयार होता है और ऑटो में रखकर इसका वितरण करने के लिए पुलिस और जनता के लोग एक साथ वितरण करते हैं. रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र के प्रधान सेवक एवं हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा की अध्यक्षता में प्रतिदिन यह कार्य होता है. उनके साथ रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र के महासचिव सेवानिवृत उप निरीक्षक कर्म चंद प्रतिदिन भोजन तैयार करने से वितरित करने तक कंधे से कन्धा मिलाकर साथ सेवा करते हैं. महासचिव कर्म चंद ने बताया कि यह भोजन प्रतिदिन अलग अलग स्थानों पर जाकर वितरित किया जाता है. सबसे बड़ी बात यह है कि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है. इस कार्य में जहाँ पुलिस के अनेक कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है तो जनता का सहयोग उनसे भी अधिक रहता हैं. कोई भी व्यक्ति रोटी बैंक में अन्न अथवा धन का सहयोग कर सकता है।

Translate »