हरियाणा

16वें एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में बताया हेल्पलाइन नंबर 9050891508

पुण्डरी/कैथल। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जिन्होंने हरियाणा को नशा मुक्त करने का बीड़ा उठाया और प्रयास का गठन किया, जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए रोटी बैंक की स्थापना की, गौवंश को नारा दिया गौ आवारा नहीं बेसहारा है माननीय श्री श्रीकांत जाधव भापुसे साहब के दिशा-निर्देशों और मार्गदर्शन में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पुण्डरी में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री श्रीकांत जाधव साहब के मार्गदर्शन में कैथल जिले में यह 16वां जागरूकता कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के उप निरीक्षक, जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता थे। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य राम पाल और पुष्पा के नेतृत्व में राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने भाग लिया। एनसीबी हरियाणा प्रमुख श्रीकांत जाधव साहब के सन्देश को सांझा करते हुए मुख्य वक्ता उप निरीक्षक एवं हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य को पूर्ण रूप से नशे से मुक्त करने के लिए ही एनसीबी का गठन किया गया है जिसका मुख्य लक्ष्य एक और नशे में संलिप्त अपराधियों को काल कोठरी भेजना है तो दूसरा जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को ड्रग्स के दुष्प्रभाव से परिचित करा उसे सद्मार्ग दिखाना है। उन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार का वर्णन करते हुए कहा कि सिरसा जिले में पिछले 15 दिनों में 7 युवकों कि मृत्यु चिट्टा और स्मैक के सेवन के कारण हुई है। उन्होंने ब्यूरो द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9050891508 का वर्णन करते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति नशीले पदार्थों की तस्करी की सुचना इस पर दे सकता है. दूसरे नशा करने वाले व्यक्ति को मानसिक रोगी समझकर उसका उपचार कराया जा रहा है फलस्वरूप 65 से अधिक युवाओं का कुरुक्षेत्र के सरकारी अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र में उपचार कराया गया है। कोई भी व्यक्ति उपरोक्त नंबर पर सम्पर्क कर लाभ उठा सकता है लेकिन ऐसा व्यक्ति मादक एवं नशीले पदार्थों का विक्रय आदि न करता हो। उन्होंने आगे कहा कि पहले व्यक्ति शौक में नशा करता है लेकिन यही शौ उसके जीवन में दुःख का कारण बन जाता है। इस अवसर पर प्रयास संस्था शाखा कैथल के कोषाध्यक्ष प्रेम चंद, ईश्वर के अतिरिक्त प्रशिक्षकों में पुष्पा, सीमा, अर्चना, सुमनलता, रजनी, जितेन्द्र, ऋषि पाल, जोगिंदर, जसमिंदर, रमेश चंद, अमरजीत, संदीप आदि उपस्थित रहे।
Translate »