हरियाणा

नशा मुक्त हरियाणा जहाँ दूध दही का खाना पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

कुरुक्षेत्र। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख, अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं प्रयास के संस्थापक, भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में दिनांक 12 से 26 जून को नशे से आज़ादी महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इस कड़ी में आज मारकंडा नेशनल कॉलेज शाहाबाद में एक दिवसीय 115वां “नशा मुक्त हरियाणा जहाँ दूध दही का खाना” नामक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में थाना प्रभारी शाहाबाद पुलिस निरीक्षक देवेंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जबकि प्रयास कुरुक्षेत्र से सेवानिवृत उप निरीक्षक कर्म चंद की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम पूर्ण हुआ. हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे हुए थे. संस्थान के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार के नेतृत्व में प्रोफेसर भूपेंद्र ने मंच का संचालन किया. सबसे पहले मुख्यातिथि पधारे हुए निरीक्षक एवं थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि माननीय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम करने का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को इस अभियान से जोड़कर नशा मुक्त भारत के सपने को पूर्ण करना है. उन्होंने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य यही रहता है कि वे अपने क्षेत्र को नशा मुक्त करें और इस और वे विशेष रूप से काम कर रहे हैं. नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ा जाएगा. उन्होंने अनेक ऐसे उदाहरण प्रस्तुत किए जिसमे युवतियां भी नशे में संलिप्त पाई गई और उन्होंने उनके विरुद्ध अभियोग अंकित किए. जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि माननीय श्री श्रीकांत जाधव साहब वर्ष 2000 से इस अभियान को चलाये हुए हैं और वे चाहते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति उन द्वारा गठित प्रयास से जुड़कर नशा मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करें. उन द्वारा पुरे हरियाणा प्रान्त में एक हेल्पलाइन नंबर 9050891508 जारी किया है जिस पर गुप्त सूचनाएं दी जा सकती हैं और नशा छोड़ने वाले भी इसका लाभ उठा सकते हैं. कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में जीवन में नशा न करने का प्रण लिया. इस अवसर पर विद्यार्थीगण और शिक्षक उपस्थित रहे।

Translate »