हरियाणा

शतकवीर रक्तदाता सम्मान से सम्मानित हुए डॉ. अशोक कुमार वर्मा

करनाल। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा को रक्तदान के क्षेत्र में शतकवीर रक्तदाता सम्मान से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें हरियाणा के राज्यपाल महामहिम श्री बंडारू दत्तात्रेय द्वारा राज्य स्तरीय सामान समारोह में प्रदान किया गया. बता दें कि हरियाणा पुलिस के इतिहास में उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा एक ऐसे अराजपत्रित अधिकारी हैं जो 149 बार रक्तदान कर चुके हैं जिसमे 68 बार वे प्लेटलेट्स दे चुके हैं. मूल रूप से करनाल शहर के रहने वाले डॉ. अशोक कुमार वर्मा 1989 से रक्तदान कर रहे हैं और अन्य लोगों को भी नियमित रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं।
शनिवार दिनांक 18 जून को सरकारी अस्पताल करनाल के रक्त कोष में  और 19 जून रविवार को कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के रक्त कोष में प्रात: 10 से 1 बजे के मध्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमे कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है. अधिक जानकारी के लिए 9053115315 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Translate »