हरियाणा

पति रविकांत और पत्नी सुदेश रानी वर्मा ने एक साथ किया रक्तदान  

करनाल. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की महान क्रांतिकारी महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर नागरिक अस्पताल करनाल के रक्त कोष में 406वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. यह शिविर 149 बार रक्तदान कर राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत, राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा आयोजित किया गया. शिविर में 75 बार रक्तदान कर चुके चाहत स्टूडियो के स्वामी विनोद कुमार वर्मा मुख्यातिथि के रूप में पधारे जबकि रक्तदाता अरविन्द कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और क्षेत्रीय रक्त संचार अधिकारी डॉ. संजय वर्मा की अध्यक्षता में यह शिविर सम्पन्न हुआ. हरियाणा पुलिस के उप निरीक्षक एवं शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का शिविर खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी के बलिदान को समर्पित हैं. मुख्यातिथि विनोद कुमार वर्मा ने स्वयं भी रक्तदान करते हुए कहा कि वे नियमित रक्तदान करते हैं और रक्तदान से कोई भी दुर्बलता नहीं आती अपितु एक नई ऊर्जा का संचार होता है. उन्होंने बताया कि उनके परिवार के 11 सदस्य नियमित रक्तदान कर रहे हैं. विशिष्ट अतिथि अरविन्द कुमार ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए. रक्तदान शिविर में खेडीमान सिंह वासी सुदेश रानी वर्मा एवं उनके पति रवि कान्त वर्मा ने एक साथ रक्तदान कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया. शिविर में 22 रक्तदाताओं ने पंजीकरण कराया. इन्होने किया रक्तदान- सैनिक सूरज भान, हरी चंद वर्मा, कुलदीप कौशिक, मुकेश, रोहित शर्मा, निशांत, प्रवीण, रविकांत वर्मा, सुदेश रानी वर्मा, विनोद कुमार खिप्पल, सुशील कुमार, सचिन, जतिंद्र, मंजीत, अनिल आदि.

Translate »