हरियाणा

एडीजीपी श्रीकांत जाधव के दिशानिर्देशों और मार्गदर्शन में 125वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कुरुक्षेत्र। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख एवं अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और प्रयास संगठन के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशा-निर्देशों और मार्गदर्शन में सेक्टर 30 में एक दिवसीय 125वां नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी एवं उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में प्रयास के पदाधिकारी नरेश सैनी, सेवानिवृत उप निरीक्षक एवं प्रयास सदस्य कर्म चंद, समाजसेवी दुष्यंत शर्मा, शिक्षाविद एवं संस्कृत के प्रवक्ता डॉ. केवल कृष्ण, लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल कुरुक्षेत्र में नियुक्त डॉ. विनोद तंवर एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों ने इस अभियान में भाग लिया. सबसे प्रथम प्रयास के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों से विभिन्न स्थानों पर एक त्रिवेणी के साथ 11 पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण और नशा मुक्त समाज का सन्देश दिया गया. प्रयास के पदाधिकारी नरेश सैनी ने कहा कि हमारा लक्ष्य नशा मुक्त समाज का निर्माण करना है. डॉ. केवल कृष्ण ने कहा कि यह अभियान जन जन के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा. समाजसेवी दुष्यंत शर्मा ने कहा कि वे सदैव सामाजिक कार्यों से साथ रहते हैं. कार्यक्रम संयोजक उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के अंतर्गत नशा मुक्त हरियाणा अभियान का वर्णन करते हुए कहा कि नशा मुक्त समाज ही विकास के मार्ग पर प्रशस्त हो सकता है. आज युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृति को रोकने के लिए उनके विचारधारा में परिवर्तन करने की आवश्यकता है. नशे से पीड़ितों का उपचार कराकर उन्हें सामान्य जीवन यापन के लिए तैयार किया जा रहा है और अब तक 97 लोगों को कुरुक्षेत्र में नशा मुक्त किया गया है. इस अवसर पर उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार, मुख्य सिपाही संजीव राणा और सेक्टर 30 और आस पास के अनेक युवाओं ने जीवन में नशा न करने का प्रण लिया और पौधारोपण में सहभागिता करते हुए कहा कि वे प्रयास से जुड़ेंगे एवं 9050891508 पर गुप्त सुचना देकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे।

Translate »