हरियाणा

अलग-अलग मामलों में नशीला पदार्थ रखने के आरोप में दो महिलाओं सहित तीन गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने अलग-अलग मामलों में नशीला पदार्थ रखने के आरोप में दो महिलाओं सहित तीन को किया गिरफ्तार । जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की एन्टी नारकोटिक सैल ने अलग-अलग मामलों में नशीला पदार्थ रखने के आरोप में अमरजीत उर्फ पिंकू पुत्र कश्मीर सिंह वासी बाबैन जिला कुरुक्षेत्र व राजपुरा जिला पटियाला पंजाब निवासी महिला सुनीता व राधा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 06 ग्राम हैरोईन/चिट्टा व 10 किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी ।

जानकारी देते हुए  कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 05 जुलाई 2022 को एन्टी नारकोटिक सैल के प्रभारी उप निरीक्षक जगबीर सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, बलकार सिंह, उप निरीक्षक नर सिंह, हवलदार सतीश कुमार व गाडी चालक हवलदार मनदीप सिंह की टीम अपराध तलाश के संबंध में ईशरहेडी मोड के नजदीक मौजूद थी । उसी समय सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार को गुप्त सूचना मिली कि अमरजीत उर्फ पिंकू पुत्र कश्मीर सिंह वासी बाबैन जिला कुरुक्षेत्र हैरोईन/चिट्टा पीने व बेचने का काम करता है । वह आज भी अपने घर से पैदल-पैदल सुनारियां रोड अनाज मन्डी गेट बाबैन पर चलते-फिरते ग्राहकों हैरोईन/चिट्टा बेचने के लिए आयेगा । अगर सुनारियां रोड अनाज मन्डी गेट बाबैन पर नाकाबंदी करके चैकिंग की जाए तो अमरजीत को हैरोईन/चिटटा सहित काबू किया जा सकता है । सूचना बारे सहायक उप निरीक्षक ने सभी साथी कर्मचारियों को बताकर सुनारियां रोड अनाज मन्डी गेट बाबैन के पास नाकाबंदी करके चैकिंग करनी शुरु कर दी । मौका पर राजपत्रित अधिकारी नायब तहसीलदार बाबैन श्री बलजिन्द्र सिंह को बुलाया गया । कुछ देर बाद पुलिस टीम को एक व्यक्ति पैदल-पैदल आता हुआ दिखाई दिया । जिसको पुलिस टीम ने काबू करके उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अमरजीत उर्फ पिंकू पुत्र कश्मीर सिंह वासी बाबैन जिला कुरुक्षेत्र बताया । जिसकी राजपत्रित अधिकारी के सामने तलाशी लेने पर उसके कब्जे से हैरोईन/चिट्टा बरामद हुआ । जिसका वजन करने पर हैरोईन/चिट्टा का वजन 06 ग्राम हैरोईन/चिट्टा हुआ। आरोपी के विरुद्ध थाना बाबैन में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी अमरजीत उर्फ पिंकू पुत्र कश्मीर सिंह वासी बाबैन जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

एक अन्य मामले में जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 05 जुलाई 2022 को एन्टी नारकोटिक सैल के प्रभारी उप निरीक्षक जगबीर सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक सुरजीत सिंह, सहायक उप निरीक्षक रोहताश, उप निरीक्षक पवन कुमार, हवलदार नरेश कुमार, बलराज सिंह,महिला सिपाही प्रकाश कौर, महिला सिपाही सीमा व गाडी चालक हवलदार विनोद कुमार की टीम अपराध तलाश के संबंध में लाडवा रोड पीपली पर अनाज मंडी के पास मौजूद थी । उसी समय उप निरीक्षक सुरजीत सिंह को गुप्त सूचना मिली कि राजपुरा जिला पटियाला पंजाब निवासी महिला सुनीता व राधा गांजा पत्ती बेचने का काम करती हैं । वह आज भी कहीं से गांजा पत्ती खरीद कर लाई हैं और पीपली चौंक पर राजपुरा जाने के लिए बस के इंतजार में खडी हैं । अगर तुरन्त रेड की जाए तो वह दोनों गांजा पत्ती सहित काबू आ सकती हैं। सूचना बारे उप निरीक्षक ने सभी साथी कर्मचारिय़ों को बताकर कर मौका पर रेड की । मौका पर राजपत्रित अधिकारी एईटीओ कुरुक्षेत्र श्री हंसलाल को बुलाया गया । पुलिस टीम में शामिल महिला सिपाही प्रकाश कौर व सीमा ने पीपली चौंक पर खडी दो महिलाओं को काबू कर लिया । जिनके नामपते पुछने पर उन्होंने अपना नाम सुनीता व राधा वासी राजपुरा जिला पटियाला पंजाब बताया । जिनकी तलाशी लेने पर उनके हाथ में पकडे बैगों से गांजा पत्ती बरामद हुई । गांजा पत्ती का वजन करने पर दोनों महिलाओं के बैग से 05/05 किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई । जिनके विरुद्ध थाना सदर थानेसर में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी महिला सुनीता व राधा वासी राजपुरा जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

Translate »