हरियाणा

सेवानिवृति पर केक कटवा कर विदाई देने की नई पहल की शुरुआत की गई

कुरुक्षेत्र। पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र डॉ अंशु सिंगला ने विदाई समारोह को एक यादगार पल बनाने के लिए सेवानिवृति पर केक काटकर विदाई देने की नई पहल की शुरुआत की । पुलिस अधीक्षक ने केक कटवाने की शुरुआत के बारे में बताया कि यह पहल इसलिए की गई है क्योंकि जिस माह कर्मचारी सेवानिवृत होता है उसी माह में उसका जन्मदिवस भी होता है । जिस कारण विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारी मिलकर सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी को विदाई के साथ-साथ उसके जन्मदिन का केक कटवाकर शुभकामनांए दें तो कर्मचारी की खुशी दोगुनी हो जाती है ।

उन्होंने सेवानिवृत हुए प्रवाचक निरीक्षक मांगे राम, निरीक्षक दलेल सिंह, निरीक्षक अश्वनी कुमार, उप निरीक्षक हाकम सिंह, उप निरीक्षक बलवन्त सिंह, हवलदार गजे सिंह, हवलदार कर्मबीर सिंह व वाटर केरियर जोगी राम को केक कटवाकर विदाई दी । पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र ने सभी सेवानिवृत हुए पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस विभाग में नौकरी मिलना व स्वस्थ रहते हुए सेवानिवृत्त होना बड़े सौभाग्य की बात है। पुलिस को हर समय सामाजिक व राजनैतिक जिम्मेवारियों के अनुरुप अपना कर्तव्य निर्वहन करना होता है जिस कारण पुलिस में किसी न किसी प्रकार का दबाव आना स्वभाविक ही है। पुलिस विभाग में सेवा करते हुए कईं बार पुलिस कर्मचारी अपने सामाजिक कार्यों में शामिल नहीं हो सकते जिस कारण पुलिस कर्मचारी तनाव में रहते हैं और सेवानिवृति के समय तक किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त हो जाते हैं । पुलिसकर्मियों के पास खुद के लिए कोई समय नहीं होता, जिम्मेदारियां ज्यादा होती हैं। आपको पुलिस विभाग से सेवानिवृत होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आज से आप एक आम नागरिक बन कर समाज में प्रवेश करेंगे । मैं आपको कहना चाहता हूं कि आप अपने परिवार में एक पारिवारिक सदस्य बनकर अपने परिवार को समय दें। खाली समय में देश व समाज के हित के कार्य करके अपने व्यक्तित्व में ओर निखार लायें। उन्होंने कहा कि नकारात्मक विचारों को छोडकर अच्छे विचारों को अपनायें क्योंकि अच्छे विचारों से अच्छी सोच बनती है और अच्छी सोच से सभी कार्य सफल हो जाते हैं।

पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र ने सभी सेवानिवृत हुए पुलिसकर्मियों को स्मृति चिन्ह देकर विदा किया। इस मौका पर उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री नरेन्द्र सिंह, हैड कलर्क अनिल सोनी, सेना लिपिक निरीक्षक सुरजीत सिंह, प्रवाचक पुलिस अधीक्षक उप निरीक्षक सुनील दत्त, उप निरीक्षक कर्मबीर सिंह, प्रवीन कुमार, रमाकान्त, सुरक्षा शाखा प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल, टीएसआई भीम सिंह व सहायक उप निरीक्षक सुदीप कुमार व सेवानिवृत होने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्य मौजूद रहे ।

Translate »