बहुतकनीकी संस्थान के विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए किया प्रेरित
कैथल। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान कैथल में एक दिवसीय 18वां नशा छोड़ो आगे बढ़ो जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख, प्रयास के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष और अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव भापुसे साहब के दिशा-निर्देशों और मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। संस्थान के प्राचार्य संजय मौदगिल की अध्यक्षता में डॉ. बलराज और सुरेन्द्र सैनी के सहयोग से विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पधारे हुए थे। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को नशे की परिभाषा देते हुए कहा कि नशा अनेक प्रकार का होता है लेकिन मादक पदार्थ एवं नशीली औषधि अधिनियम 1985 के अंतर्गत अफीम हेरोइन चिट्टे चरस गांजा भांग और नशीले पदार्थ का नशा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है क्योंकि यह मानव के उपयोग के लिए नहीं है। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों की अभिलाषा को शांत करते हुए कहा कि छोटी आयु के बच्चे इस नशे रुपी राक्षस का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि 9050891508 ब्यूरो द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर है जिस पर नशे के कारोबार करने वाले अपराधियों की गुप्त सूचना देनी चाहिए ताकि समय रहते ऐसे असमाजिक तत्वों को उनके ठिकाने अर्थात काल कोठरी तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशा-निर्देशों से प्रयास संस्था द्वारा 100 से अधिक नशे से पीड़ितों का निःशुल्क उपचार कराया जा चुका है। कार्यक्रम के मध्य उन्होंने एक कविता मां बाप का भी सहारा छिन गया। बुढ़ापे में उनको दुःख बहुत हुआ सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में सभी विद्यार्थियों शिक्षकों द्वारा एक शपथ ग्रहण की गई जिसमें जीवन में नशा न करने और अन्य लोगों को भी जागरूक करने का प्रण लिया गया। इस अवसर पर उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सहित शिक्षकों ने भाग लिया।