रेलवे सड़क पर नशे के विरुद्ध साइकिल यात्रा निकाल लोगों को किया जागरूक
कुरुक्षेत्र। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख एवं अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और प्रयास संगठन के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशा-निर्देशों और मार्गदर्शन में राजकीय उच्च विद्यालय कुरुक्षेत्र में एक दिवसीय 126वां नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर साइकिल यात्रा निकाल लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में प्रयास से जुड़े सेवानिवृत उप निरीक्षक एवं उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने इस अभियान में भाग लिया. विद्यालय के मुख्याध्यापक बलबीर सिंह, शिक्षिका राज दुलारी, बबिता रानी, सुषमा और कुलदीप के सहयोग से यह जागरूकता कार्यक्रम आरम्भ हुआ. ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि नशे को समाप्त करने के लिए जनसहयोग की आवश्यकता है. यही कारण है कि हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं और नागरिकों को इस जन आंदोलन के अभियान में प्रयास संगठन में जोड़ा जा रहा है. जाधव साहब वर्ष 2000 से दिन रात इस अभियान में जुटे हुए हैं और प्रतिदिन नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो हरियाणा के प्रत्येक क्षेत्र में अपराधियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेज रही है. नशे पर चर्चा करते हुए डॉ. वर्मा ने कहा कि चरस, अफीम, गांजा, चुरा पोस्त, चिट्टा और नशे की गोलियां आदि मानव के लिए नहीं बनी है क्योंकि इनके सेवन से मानव का मस्तिष्क निष्क्रिय होने के साथ मानव शीघ्र मृत्यु को प्राप्त हो जाता है. कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक साथ जीवन में नशा न करने का वचन दिया और मुख्याध्यापक बलबीर सिंह ने नसे के विरुद्ध साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान किया. डॉ. वर्मा और कर्म चंद के नेतृत्व में यह साइकिल यात्रा नारे लगा रही थी- नशा एक बुराई है जीवन की सच्चाई है. हम सभी ने ठाना है भारत को नशा मुक्त बनाना है आदि।