हरियाणा

नशीला पदार्थ रखने के आरोप में एक गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार । थाना लाडवा पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में शुभमपुरी पुत्र रणदीपपुरी वासी जाटो मौहल्ला लाडवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 06 ग्राम 800 मिलीग्राम स्मैक बरामद करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने दी ।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 11 जुलाई 2022 को थाना लाडवा पुलिस के प्रभारी उप निरीक्षक सतनारायण के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक बलराज सिंह, सुरेन्द्र कुमार, हवलदार श्याम लाल, राकेश कुमार, प्रदीप कुमार व होमगार्ड संदीप की टीम अपराध तलाश के संबंध में हिनौरी चौंक लाडवा पर मौजूद थी । उसी समय उप निरीक्षक बलराज सिंह को गुप्त सूचना मिली कि शुभमपुरी पुत्र रणदीपपुरी व सुरजपुरी पुत्र रामचन्द्र वासीयान जाटो मौहल्ला लाडवा जिला कुरुक्षेत्र स्मैक बेचने का काम करते हैं । सुरज ने आज शुभमपुरी को मोटरसाईकिल न. HR71D-4698 पर स्मैक बेचने के लिए अनाज मंडी लाडवा में भेजा हुआ है । अगर नाकाबंदी करके चैकिंग की जाए तो शुभमपुरी को स्मैक सहित काबू किया जा सकता है। सूचना बारे उप निरीक्षक ने सभी साथी कर्मचारियों को बताया । मौका पर राजपत्रित अधिकारी बीडीपीओ लाडवा श्री राजन सिंगला को बुलाकर पुलिस टीम ने न्यू एक्सटेंशन मंडी लाडवा के पास नाकाबंदी करके चैकिंग करनी शुरु कर दी । कुछ देर बाद पुलिस टीम को मोटरसाईकिल न. HR71D-4698 पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया । जिसको पुलिस टीम ने काबू करके उसका नामपता पूछने पर उसने अपना नाम शुभमपुरी पुत्र रणदीपपुरी वासी जाटो मौहल्ला लाडवा जिला कुरुक्षेत्र बताया । जिसकी राजपत्रित अधिकारी के सामने तलाशी लेने पर उसके कब्जे से स्मैक बरामद हुई । जिसका वजन करने पर स्मैक का वजन 06 ग्राम 800 मिलीग्राम स्मैक हुआ । आरोपी के विरुद्ध थाना लाडवा में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी शुभमपुरी पुत्र रणदीपपुरी वासी जाटो मौहल्ला लाडवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

Translate »