हरियाणा

का सामान चोरी करके बेचने की फिराक में निकले दो आरोपी काबू

कुरुक्षेत्र  । जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने टावर का सामान चोरी करके बेचने की फिराक में निकले दो आरोपियों को किया काबू । अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने टावर का सामान चोरी करके बेचने की फिराक में निकले दो आरोपी सावेज अहमद पुत्र नफीश अहमद वासी बटेडी थाना राजपुरा जिला पटियाला पंजाब व दीपक पुत्र राजेश वासी खेडी खेमवटी थाना सफीदों जिला जींद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया टावर का सामान बरामद करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी । 

जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 13 जुलाई 2022 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक जानपाल सिंह, सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार, हवलदार रामकुमार, सि-1 महेश कुमार, होमगार्ड शुभम व  गाडी चालक हवलदार सन्दीप कुमार की टीम अपराध तलाश के संबंध में मीना मार्किट शाहबाद के नजदीक चन्डीगढ दिल्ली हाईवे पर मौजूद थी । उसी समय सहायक उप निरीक्षक जानपाल को गुप्त सूचना मिली कि आज कल एयरटेल के टावरों से जो सामान चोरी हो रहा है उस चोरीशुदा सामान को बेचने के लिये दो नौजवान लडके अपनी दिल्ली नंबर की सफेद रंग की स्कूटी पर अंबाला की तरफ से शाहबाद की तरफ आ रहे हैं । अगर नाकाबन्दी करके चैकिंग की जाये तो दोनों नौजवान लडके चोरीशुद्धा सामान सहित काबू किये जा सकते है । सूचना बारे उप निरीक्षक ने सभी साथी कर्मचारियों को बताकर अंबाला से शाहबाद की तरफ जीटी रोड़ पर नाकाबन्दी करके चैंकिग करनी शुरु कर दी । कुछ देर बाद अंबाला की तरफ से शाहबाद की तरफ एक सफेद रंग की स्कूटी पर दो नौजवान लडके आये । जिनको पुलिस टीम ने काबू करके उनके नामपता पूछे । जिन्होंने अपना नाम सावेज अहमद पुत्र नफीश अहमद वासी बटेडी थाना राजपुरा जिला पटियाला पंजाब व दीपक पुत्र राजेश वासी खेडी खेमवटी थाना सफीदों जिला जींद बताया । आरोपियों के कब्जे से स्कूटी की सीट पर बीच में एक कट्टा रखा हुआ दिखाई दिया। जिसकी तलाशी लेने पर कट्टे से कईं टावर का इलेक्ट्रोनिक्स सामान व तारें बरामद हुई । आरोपियों के खिलाफ थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके आरोपी सावेज अहमद पुत्र नफीश अहमद वासी बटेडी थाना राजपुरा जिला पटियाला पंजाब व दीपक पुत्र राजेश वासी खेडी खेमवटी थाना सफीदों जिला जींद को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस की पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह टावर का सामान राजपुरा पंजाब के इलाके में लगे एयरटैल के टावरों से चोरी किया था । जिसको बेचने के लिए वह करनाल की तरफ जा रहे थे । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

Translate »