हरियाणा

रजिस्ट्रेशन करवा कर ही कावड यात्रा पर जांए श्रद्धालु : डॉ. अंशु सिंगला

कुरुक्षेत्र ।  14 जुलाई से सावन का महीना शुरु हो रहा है। इसी महीने में श्रद्धालु हरिद्वार से पावन कावड लेने जाते हैं। इस साल भी यह पवित्र यात्रा 14 जुलाई से शुरु हो रही है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिये हरियाणा पुलिस द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र डॉ. अंशु सिंगला ने दी ।

इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए डॉ अंशु सिंगला ने बताया कि 14 जुलाई से पवित्र कावड़ का लाना शुरू हो जाएगा जिसके लिए हरियाणा और दूसरे राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र कावड़ लेने हरिद्वार जाएंगे। कावड़ मेला 2022 के लिये हरियाणा पुलिस द्वारा गाईड लाईन जारी की गई हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा दिशा निर्देश जारी कर सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि कावड़ लाने वाले या हरिद्वार जाने वाले सभी श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन उत्तराखंड पुलिस के पोर्टल  https://policecitizenportal.uk.go.in/kavad पर अवश्य करवाकर जाऐं। कोरोना संक्रमण के चलते कावड यात्रा प्रतिबंधित रही थी और काफी समय बाद इस यात्रा के शुरु करने से श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा होने की उम्मीद है । जिसके चलते उतराखंड पुलिस द्वारा आदेशों में कहा गया कि बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी श्रद्धालु को उतराखंड में प्रवेश नहीं मिलेगा इसलिए असुविधा से बचने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाकर ही कावड यात्रा के लिए जाएं।

उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार कावड यात्रा के संबंध में कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा सभी तैयारियां कर ली गई है। जिला पुलिस द्वारा कावडियों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध कर लिये गये हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. अंशु सिंगला द्वारा सभी थाना प्रभारी और चौंकी इंचार्जों को आदेश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने एरिया में गस्त करें व विशेष ध्यान रखें की कावड़ लेने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई बाधा न आये । यातायात पुलिस को आदेश दिये गये कि चौंकों व भीड-भाड वाले स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मी ईमानदारी व सजगता से अपना कर्तव्य निर्वहन करें ताकि किसी भी स्थिति में जाम लगने से बचाया जा सके । कावडियों के लिए लगने वाले शिविरों को उचित स्थान पर लगाया जाए । शिविरों के पास वहानों की पार्किंग व्यवस्था का ध्यान रखें ताकि यातायात बाधित न हो ।

इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं से भी अपील की गई है कि वह कोई भी आपत्तिजनक वस्तु जैसे क्रिकेट बैटहॉकी स्टीकडंडा-लाठी या अन्य किसी प्रकार का हथियार व नशीला पदार्थ साथ लेकर व नशे का सेवन करके ना जाएं। इसके अतिरिक्त वाहनों से यात्रा करके कावड लेने जाने वाले कावडियों से अपील की गई है कि कोई भी श्रद्धालु उंची आवाज में बजने वाला म्यूजिक सिस्टम अपने वाहन पर ना लगाएं। ऐसा करने वाले श्रद्धालुओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कावडियों की आड में शरारती तत्वों पर कडी नजर रखी जाएगी ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Translate »