बच्चों का हौसला बढ़ाने में मां-बाप का सहयोग जरूरी : परमजीत सिंह पम्मा
नई दिल्ली। एस.जी. एंटरटेनमेंट द्वारा वॉयस ऑफ दिल्ली सिटी और यूनिक डांस ऑफ द ईयर 2022 ऑडिशन के कार्यक्रम का आयोजन एपीवी स्टूडियो शास्त्री नगर में किया गया। सनी प्ले बैक सिंगर निदेशक एसोसिएटेड डायरेक्टर, अशोक कुमार और नीरज गुप्ता चेयरमैन एस.जी. एंटरटेनमेंट ने ये प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया। जिसमें दिल्ली एन.सी. आर से आये तमाम प्रतिभागियों ने अपना अपना जलवा बिखेरा मुख्य जज बॉलीवुड प्रसिद्ध गायक अक्की स्टार रहे और डांस जज मे अलीश मेहरोत्रा रहे मुख्य अतिथि नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा रहे।
परमजीत सिंह पम्मा ने बच्चों को आशीर्वाद दिया एसजी एंटरटेनमेंट आपको बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म दे रही है आप ऑनलाइन वीडियो गेम को छोडकर सिंगिंग डांसिंग पर ध्यान दे और मां-बाप को भी चाहिए वह बच्चों का पूरा सहयोग दे जिसमें आने वाले समय में देश को अच्छे अच्छे कलाकार मिल सके उन्होंने कहा करोना कॉल में बच्चे बहुत ही डिप्रेशन में चले गए हैं उनका ऐसे कार्यक्रम हौसला बढ़ाते हैं।
डांसिंग ऑडिशन बहुत अच्छे से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कंपनी की पूरी टीम ने अपना कार्य जिम्मेदारी से निभाया। सेंटीग्रेड कंपनी का मैनजमेंट और शिल्पा का सिंगिंग डांसिंग मैनजमेंट बेहतरीन रहा।