हरियाणा

राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाउन में नशे के विरुद्ध 63वां कार्यक्रम

करनाल। एनसीबी हरियाणा प्रमुख, अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं प्रयास हरियाणा के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाउन के प्रांगण में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के साथ मिलकर एक दिवसीय 63वां नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एडीजीपी श्रीकांत जाधव साहब के दिशानिर्देशों से हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पधारे हुए थे. विद्यालय के प्राचार्य सुनील गुप्ता की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम पूर्ण हुआ. ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि विद्यार्थी अपने जीवन में नशे से दूर रहकर अपने समय का सदुपयोग करें तो वे निश्चित रूप से अपने विकास के साथ साथ समाज और देश के विकास में योगदान दे सकते हैं लेकिन यदि नशे में ग्रस्त हो गए तो इसके बहुत ही भयंकर परिणाम न केवल स्वयं को अपितु समाज व् राष्ट्र को भी भुगतने पड़ते हैं. उन्होंने कहा कि युवा और विशेष रूप से विद्यार्थी देश का भविष्य है और ये ही देश की रीड़ की हड्डी होते हैं जिनके बल पर देश का भविष्य सुरक्षित रहता है. उन्होंने कहा कि आज व्यक्ति ड्रग्स जिसमे चरस, हेरोइन, चिट्टा, स्मैक, गांजा, चुरा पोस्त, नशे की गोलियां, नशे के टीके आदि का न केवल सेवन कर रहा है अपितु उन्हें अन्य लोगों को भी परोस रहा है. हमे इस बुराई से न केवल स्वयं दूर रहने की आवश्यकता है अपितु ऐसे लोगों की गुप्त सुचना 9050891508 पर देने की नितांत आवश्यकता है. कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक साथ जीवन में नशा न करने की शपथ ली. विद्यालय के प्राचार्य सुनील गुप्ता ने कहा कि यह एक अत्यंत ज्वलंत विषय है जिस पर समय समय पर चाचा होनी चाहिए ताकि विशेष रूप से विद्यार्थियों को सतर्क किया जा सके।

Translate »