मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुखबीर सिंह मैहला ने किया सम्मानित
कुरुक्षेत्र। लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल कुरुक्षेत्र के प्रांगण में जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुखबीर सिंह मैहला द्वारा डॉ. जगमिंद्र सिंह और डॉ. रमा की उपस्थिति में रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सेवानिवृत मुख्य तकनीकी अधिकारी नरेश सैनी को रक्तदान शिविरों में निःस्वार्थ सेवा के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया तो दूसरी और रक्तदान शिविरों के आयोजन और रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए हरियाणा पुलिस के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा को सम्मानित किया गया. एक और नरेश सैनी सदैव बिना स्वार्थ के रक्तदान शिविर में रक्तदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करते हैं तो दूसरी और राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, रक्तदान के क्षेत्र में शतकवीर उपाधि से अलंकृत, डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा 410 स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर चुके हैं और वे स्वयं भी 149 बार रक्तदान कर चुके हैं जिसमे 68 बार वे प्लेटलेट्स दे चुके हैं. उत्तर भारत में रक्तदान के प्रति जागरूकता के लिए उन्होंने वर्ष 2010 से रक्तदान शिविर आयोजित करने आरम्भ किए थे और लोगों को स्थान स्थान पर जाकर जागरूक किया है. डॉ. वर्मा हरियाणा पुलिस रोटी बैंक के प्रधान हैं और प्रेरणा समिति हरियाणा के संयोजक हैं तो दूसरी और नरेश सैनी रोटी बैंक के कोषाध्यक्ष एवं अंकेक्षक के रूप में भी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुखबीर सिंह ने दोनों को अलग अलग सम्मानित करते हुए बधाई दी. इस अवसर पर सुशील मैहला और अन्य कर्मचारियों ने भी इन्हे बधाई दी।