नशा हमारे लिए नहीं बना, क्योंकि जो नशा माँ बाप ने हमे नहीं दिया, वो लेने योग्य नहीं: डॉ वर्मा
कुरुक्षेत्र। क्या कभी किसी मां बाप ने अपने बच्चे को नशा का प्रयोग करने के लिए दिया है अथवा किसी माता पिता ने अपने बच्चे को नशा परोसा है। यदि नहीं तो यह नशा मानव के लिए नहीं हो सकता क्योंकि जो वस्तु माता पिता अपने बच्चों को खाने के लिए नहीं दे रहे हैं वह वस्तु मानव प्रयोग के लिए कदापि नहीं हो सकती। यदि कोई भी नशा मानव के उपयोग के लिए होता तो सबसे पहले माता पिता ही अपने बच्चों को देते। ये शब्द हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहे। वे आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झांसा में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 132वें जागरूकता कार्यक्रम में पधारे हुए थे। एनसीबी प्रमुख एवं अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशा-निर्देशों और मार्गदर्शन में आज झांसा नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में उनके साथ सेवानिवृत्त पुलिस उप निरीक्षक कर्म चंद और उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार रहे। कार्यक्रम के अंत में एक पौधा प्रयास के नाम रोपित किया गया। कार्यक्रम में डॉ अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को सौगंध दिलाई कि वे जीवन में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करेंगे। इस अवसर पर शिक्षक विनय कुमार आदि उपस्थित थे।