स्वतंत्रता दिवस पर रक्तदान के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की
कुरुक्षेत्र। राष्ट्रपति पुलिस पदक से विभूषित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, डायमंड रक्तदाता शतकवीर एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल कुरुक्षेत्र में 413वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सेवानिवृत मुख्य तकनीकी अधिकारी नरेश सैनी और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अधिकारी सत्यनारायण वर्मा मुख्यातिथि के रूप में पधारे हुए थे जबकि रक्त कोष अधिकारी डॉ. रमा की अध्यक्षता में शिविर सम्पन्न हुआ। अनेक बार रक्तदान कर चुके हरविंद्र सिंह और संजीव बतान अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे हुए थे। रक्तदाता प्रशांत शर्मा ने शिविर के संचालन में विशेष सहयोग किया। मुख्य तकनीकी अधिकारी नरेश सैनी ने शिविर का शुभारम्भ करते हुए कहा कि डॉ. वर्मा द्वारा नियमित रक्तदान शिविर लगाकर पीड़ितों की सहायता सराहनीय कार्य है क्योंकि रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है। सत्यनारायण वर्मा ने कहा कि वे आज पुरे परिवार के साथ रक्तदान कर रहे हैं और वे पिछले अनेक वर्षों से डॉ. अशोक कुमार के साथ जुड़कर रक्तदान करते हैं। डॉ. रमा ने कहा कि अब एक इकाई रक्त से तीन लोगों को लाभ मिल रहा है। शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे सभी के सहयोग से ही आज तक 413 स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर पाएं हैं जिससे 48375 लोगों को रक्त का लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि नियमित रक्तदान से अपने आप को भी लाभ मिलता है। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में इन 30 रक्तवीरों ने शिविर में रक्तदान के माध्यम से महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अप्रीत की- हरविंद्र सिंह, जयकुमार, माधव, जयवीर, रोबिन वर्मा, सुशील कुमार, रामप्रकाश, विशाल, धर्मेंद्र, संजीव बतान एवं उनकी धर्मपत्नी पूनम, कृष्ण कुमार, मंजीत, हरीश कुमार, सुरेंद्र, सुभाष कुमार, मनप्रीत, रवि दत्त, कंवलजीत, सतदेव वर्मा, देवेंद्र सिंह, शुभम शर्मा, प्रणव वर्मा, सत्यनारायण वर्मा, सवीन गेरा, अंशुमन, मनमोहन सिंह, परविंद्र सैनी, सतबीर सिंह, अमन कुमार आदि।