एडीजीपी श्रीकांत जाधव के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
सोनीपत। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में सोनीपत के पटेल पार्क काठ मंडी में एक दिवसीय नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पधारे हुए थे। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य एवं बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम स्वतंत्र रूप से प्रत्येक कार्य करने में सक्षम हैं लेकिन आज नशे रुपी गंभीर समस्या हमारे बच्चों और युवाओं को अपना शिकार बना रही है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य को नशा मुक्त करने के लिए एक और हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो कार्यरत है तो दूसरी और प्रयास संस्था के बैनर तले लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने के साथ साथ नशे में ग्रस्त लोगों का नशा छुड़वाया जा रहा है। ब्यूरो प्रमुख श्रीकांत जाधव साहब के मार्गदर्शन में यह कार्य हो रहा है और उनके प्रयासों से हज़ारों लोग नशा छोड़ कर सामान्य जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ब्यूरो द्वारा पुरे प्रान्त के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 9050891508 जारी किया हुआ है जिस पर गुप्त सुचना देकर ब्यूरो के हाथ मजबूत किये जा सकते हैं। उन्होंने उपस्थित गणमान्य और बच्चों को कविता, उदाहरण और अनेक वृतांत के माध्यम से नशे पर कुठाराघात किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक साथ हाथ उठाकर सौगंध ली कि वे जीवन में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस कार्यक्रम का संयोजन लायंस क्लब सोनीपत के प्रधान प्रवीण वर्मा, सचिव डॉ. आरके गुप्ता, कोषाध्यक्ष शिव शंकर शर्मा और प्रोजेक्ट चेयरमैन सुभाष वशिष्ट ने मिलकर किया और सैकड़ों बच्चों को एकत्रित कर झंडा यात्रा भी निकाली गयी। इस अवसर पर प्रयास के प्रधान संजय सिंगला, उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार, राजू वर्मा, रजनीश कांत मिश्रा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया।