स्थानीय

देश की तरक्की के लिए हर बच्चा शिक्षित होना जरूरी : परमजीत सिंह पम्मा

नई दिल्ली।  पश्चिमी दिल्ली के चंद्र विहार क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर मल्टी एजुकेशन पॉइंट की संस्थापक रोजी विरमानी व  (ईएफए) दीपाली वर्मानी ने किया। इसमें मुख्य अतिथि नेशलन अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा बच्चों व उनके परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि देश की तरक्की में बच्चों को शिक्षित होना जरूरी है। क्योंकि जिस प्रकार हमने देखा कि करुणा काल में हमें डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों व नर्सो की कमी महसूस हुई, उसके लिए हमें आने वाले समय में देश की तरक्की के लिए बच्चों को शिक्षित करना जरूरी है।  रोजी विरमानी व दीपाली वर्मानी ने बताया वे काफी समय से बच्चों के ऊपर कार्य करती आ रही हैं और इस कार्यक्रम में भी उन्हीं बच्चों ने प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। अंत में पुरस्कार, उपहार वितरित किए गए।  छात्रों के माता-पिता और दादा-दादी ने भी विभिन्न खेलों जैसे लेग टाई रेस, म्यूजिकल चेयर, प्रश्नोत्तर और कई अन्य खेलों में भाग लिया है।

 

Translate »