नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम के साथ पैदल यात्रा निकाल लोगों को किया जागरूक
अंबाला। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और प्रयास इंडिया द्वारा सनातन धर्म महाविद्यालय अंबाला के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुखेडी में एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन कर एक पैदल जागरूकता यात्रा निकाली। यह अंबाला जिले में 37वां एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम था। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख, प्रयास इंडिया के संस्थापक एवं अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशा-निर्देशों और मार्गदर्शन में यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पधारे जबकि सनातन धर्म महाविद्यालय अंबाला से प्रोफेसर मोनिका शर्मा, प्रोफेसर अनिता, डॉ सतबीर सिंह और डॉ मोहित ने कार्यक्रम कार्यान्वयन किया। विद्यालय की प्राचार्या जगदेशवरी ने अतिथियों का अभिनंदन किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि हरियाणा राज्य को नशा मुक्त करने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपनी कमर कस ली है। अपराधियों को उनके उचित स्थान पर पहुंचाने का अभियान अति तीव्र गति से चलायमान है लेकिन यदि प्रत्येक व्यक्ति इस अभियान में सहयोग करे तो इस युद्ध को अति शीघ्र विराम लग सकता है। 9050891508 एक ऐसा अभेद्य शस्त्र है जिसका प्रयोग सामान्य जन कर सकते हैं और गुप्त सूचनाओं के माध्यम से इस नशे के विरुद्ध संग्राम में सहभागिता कर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का पालन कर सकते हैं। यह बहुत बड़ी सेवा होगी। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों को सौगंध दिलाई कि वे जीवन में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करेंगे। प्रोफेसर मोनिका शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी इस नशे रुपी राक्षस का सिर कुचलने में सहयोग करें और नशे से दूर रहें। डॉ सतबीर सिंह ने कहा कि नशा जीवन के लिए घातक है। डॉ मोहित और प्रोफेसर अनिता ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत में लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूकता पदयात्रा निकाल जागरूक किया गया।