स्नैचिंग के मामले में फरार चल रहे आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने किया गिरफ्तार
फरीदाबाद। डीसीपी क्राइम श्री मुकेश कुमार मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक मामलो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 प्रभरी ब्रह्मप्रकाश की टीम ने स्नैचिंग के मामले में कोर्ट से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम आबिद है
आरोपी पलवल जिले के गांव उटावड़ का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से बल्लबगढ के गांव शाहुपुरा के पास से थाना सेक्टर-58 के पीओ के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी स्नैचिंग के मामले में जेल से जमानत पर था। आरोपी ने वर्ष 2017 में गांव सिरोही से एक मोटरसाइकिल स्नैचिंग करने की वारदात को अंजाम दिया था।
जिसमें आरोपी जेल में बन्द था। आरोपी अदालत से जमानत पर था। जिसको अदालत के द्वारा पीओ घोषित किया गया था। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।