हरियाणा

अन्तरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय महिला कल्पना चावला के जन्मदिन पर 441वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित

कुरक्षेत्र। अन्तरिक्ष शटल मिशन विशेषज्ञ अन्तरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय महिला कल्पना चावला के जन्मदिन पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुरुक्षेत्र में 441वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में संस्थान के प्राचार्य जगमोहन मुख्यातिथि के रूप में पधारे हुए थे जबकि सेवानिवृत मुख्य तकनीकी अधिकारी नरेश सैनी अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे हुए थे। शिविर के संयोजक राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल रक्त कोष अधिकारी डॉ. रमा ने की। मुख्यातिथि पधारे प्राचार्य जगमोहन ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस आयु में रक्तदान जैसे पुण्य कार्य का शुभारम्भ राष्ट्र और समाज के प्रति सकारात्मक सोच का सृजन है। उन्होंने कहा कि छोटे छोटे सामाजिक कार्य समाज सेवा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। अति विशिष्ट अतिथि नरेश सैनी ने कहा कि रक्तदान एक सुरक्षित और नियमित समाज सेवा का कार्य है। शिविर में रक्त संग्रह के लिए पहुंचे डॉ. रमा ने कहा कि अभी रक्त की आपूर्ति में डॉ. अशोक कुमार वर्मा जैसे रक्तदाताओं का बहुत बड़ा योगदान रहता है। शिविर के संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज का रक्तदान शिविर अन्तरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय महिला कल्पना चावला के जन्मदिन पर विशेष रूप से लगाया गया है। उन्होंने बताया कि 23 मार्च को शहीदी दिवस पर लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल कुरुक्षेत्र में प्रात: 10 बजे से 1 बजे के मध्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर के संचालन में प्रशांत शर्मा, प्रशिक्षक संजय विज, जय किशन, रोबिन, मनोज, मोहन लाल, पवन, जगबीर, विजय आदि ने विशेष सहयोग किया। शिविर में इन 24 रक्तवीरों ने किया रक्तदान- रोहित, अंकित, आनु, आशीष, कार्तिक, गुलाब सिंह, प्रिंस, अमन, केशव, निश्चय, अंकुश, सोमपाल, रोहित, दीपू, गौरव शर्मा, मनोज, विकास, दलीप, प्रभजोत, रोबिन सांवत, अमित नवप्रीत आदि।

Translate »