हरियाणा

नशीला पदार्थ रखने के आरोप में दो गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के निर्देशानुसार नशीला पदार्थ तस्करों पर शिकंजा कसते हुए एंटी नारकोटिक सैल की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में परमिन्द्र सिंह पुत्र किरपाल सिंह वासी दसमेश नगर संगरूर पंजाब व अमरपाल पुत्र कर्मसिंह वासी बहादुरगढ जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 06 किलोग्राम डोडा/चूरापोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि दिनांक 06 अप्रैल 2023 को एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक मंदीप सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक कर्मबीर सिंह, गुरदेव, हवलदार बलदेव, नसीब, सिपाही संजीव कुमार, एसपीओ सुरेन्द्र कुमार व गाडी चालक हवलदार विनोद कुमार की टीम अपराध तलाश के संबंध में बस अड्डा मुर्तजापुर मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि ट्रक नम्बर पीबी-11डीसी-8584 का ड्राईवर परमिन्द्र सिंह पुत्र किरपाल सिंह वासी दसमेश नगर संगरूर पंजाब व कलिनर अमरपाल पुत्र कर्मसिंह वासी बहादुरगढ जिला पटियाला पंजाब अपने ट्रक में पंजाब से राजस्थान व मध्यप्रदेश सामान लेकर जाते है। जो वापिस आते समय मध्यप्रदेश व राजस्थान से डोडा/चूरापोस्त लाकर बेचने का काम करते है। जो यह दोनो आज भी अपने ट्रक में मध्यप्रदेश से डोडा/चूरापोस्त लेकर आ रहा है। अगर तुरंत मुर्तजापुर पेहवा 152-डी फलाई ओवर के उपर नाकाबंदी की जाये तो वह दोनो डोडा/चूरापोस्त सहित काबू आ सकते है। पुलिस टीम ने मुर्तजापुर पेहवा 152-डी फलाई ओवर के उपर नाकाबंदी करके चैकिंग शुरु कर दी। थोडी देर बाद पुलिस टीम को मिली सूचना अनुसार एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। जिसको रोककर ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति से नामपता पूछने पर उसने अपना नाम परमिन्द्र सिंह पुत्र किरपाल सिंह वासी दशमेश नगर संगरूर पंजाब व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अमरपाल पुत्र कर्मसिंह वासी बहादुरगढ जिला पटियाला पंजाब बताया। मौका पर राजपत्रित अधिकारी विकास कुमार बीडीपीओ पेहवा को बुलाया गया। राजपत्रित अधिकारी के सामने उनकी व ट्रक की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से नशीला पदार्थ 06 किलोग्राम डोडा/चूरापोस्त बरामद हुआ। आरोपी के विरुद्ध थाना सदर पेहवा में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके सहायक उप निरीक्षक गुरदेव ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनो आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया।

Translate »