भ्रूण लिंग जांच करने के आरोप में एक अन्य आरोपी गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने भ्रूण लिंग जांच करने के आरोप में एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना लाडवा पुलिस ने भ्रूण लिंग जांच करने के आरोप में अनिश पुत्र खलील अहम्मद वासी देवबंद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि दिनांक 14 दिसम्बर 2022 को डा. ऋषि, दन्त चिकित्सक सी.एच.सी बाबैन ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि जिला समुचित अधिकारी कम सिविल सर्जन, कुरूक्षेत्र को गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि दलाल राजकुमार उर्फ लाड़ी निवासी रणजीत नगर/मानव चैंक अम्बाला शहर द्वारा हरियाणा के साथ लगते राज्यों में ले जाकर हुए अवैध रुप से लिंग जांच करवाई जा रही है । जिस सूचना पर जिला समुचित अधिकारी कम सिविल सर्जन कुरूक्षेत्र द्वारा एक टीम का गठन किया गया । जिसमें डॉ. ऋषि, दंत चिकित्सक, श्री राजीव कुमार, डिलिंग अधिकारी, पीएनडीटी कुरूक्षेत्र, श्री मनोज कुमार, एमपीएचडब्लयू को शामिल किया गया । गठित टीम ने सूचक के माध्यम से दलाल राजकुमार उर्फ लाड़ी से फोन पर सम्पर्क करवाया और भ्रूण लिंग की जांच करवाने हेतू बातचीत की। जिसके बाद दलाल ने 45 हजार रुपये में भ्रूण लिंग की जांच करवाने की बातचीत तय कर ली । उसके बाद स्वास्थय विभाग द्वारा आरोपी दलाल राजकुमार उर्फ लाड़ी के पास एक नकली ग्राहक भेज कर भ्रूण लिंग जाँच करवाने बारे बात तय की गई । जिसने तय बातचीत के अनुसार लिंग जांच करवाने हेतू डिकाय को दिनांक 14 दिसम्बर 2022 को करीब सुबह 06 पीपली चौंक कुरुक्षेत्र पर बुलाया । तयशुद्दा डील के अनुसार डिकाय ने दलाल को 40 हजार रुपये दे दिये । उसके बाद राजकुमार उर्फ लाड़ी, डिकाय और दो अन्य महिला दीप कौर और सरोज डिकाय की गाडी में बैठकर यमुनानगर-सहारनपुर की तरफ चल दिए। टीम भी अपने निजी वाहन से डिकाय वाले वाहन का पीछा कर रही थी। लगभग सुबह 10 बजे के करीब दलाल की गाड़ी कस्बा देवबन उत्तर प्रदेश में पहुंची । जहां पर रेलवे क्रोसिंग पर भीड़ होने की वजह से दोनों दलाल और डिकाय की गाड़ी टीम की आंखों से ओझल हो गई। जिस बारे टीम ने लाडवा थाना लाडवा पुलिस को इस बारे सूचित किया गया जिस पर थाना लाडवा में पीएनडीटी आईएमसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । थाना लाडवा की टीम द्वारा बंसल हस्पताल के पास नाकाबन्दी करके बंसल हस्पताल लाडवा के पास डिकाय, दलाल दीप कौर और सरोज को मामले में गिरफ्तार किया गया। आरोपी महिलाओं को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश कारागार भेज दिया था। दिनांक 16 दिसम्बर 2022 को आरोपी दलाल राजकुमार उर्फ लाड़ी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था। दिनांक 06 फरवरी 2023 को आरोपी मोहम्मद जावेद को गिरफ्तार करके अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था। दिनांक 06 अप्रैल 2023 को थाना लाडवा प्रभारी उप निरीक्षक रामस्नेही के मार्ग निर्देश में पीएसआई विनय कुमार की टीम ने मामले में आगामी कारवाई करते हुये भ्रूण लिंग जांच करने के आरोप में अनिश पुत्र खलील अहम्मद वासी देवबंद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया।