Uncategorized

राज्य ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए कर रहे हैं जागरूक  

कुरुक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता एवं डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा प्रतिदिन हरियाणा के किसी न किसी ज़िले में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हैं। वे प्राय: अधिकतर साइकिल का प्रयोग करते हैं। हरियाणा में अनेक बार अकेले ही साइकिल लेकर नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार कर चुके हैं। वे आज कड़कती सर्दी में प्रात: पुलिस लाइन कुरुक्षेत्र से पीपली, नया बस अड्डा, विभिन्न सेक्टरों से होते हुए पुराने शहर से लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूकता करते हुए निकले। लोग उन्हें देखकर पूछते हैं कि आप पुलिस के अधिकारी हैं तो भी साइकिल पर क्यों चलते हो ? सबक लिए उनका एक ही उत्तर होता है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए उनका एक छोटा सा प्रयास है जो वे वर्षों से कर रहे हैं। उन्होंने उनके स्थानों पर नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार किया और बताया कि हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए दो प्रकार से कार्य कर रही है। प्रथम नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजना, उनकी सम्पत्तियों पर बुलडोज़र चलाना और ऐसे अपराधियों को नज़र बंद करना आदि। दूसरे रूप में युवा पीढ़ी और बच्चों को नशे के दुष्परिणाम बताकर उन्हें नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करना क्योंकि अज्ञानता के कारण अनेक भोले भाले युवा नशा तस्करों के चंगुल में फंस सकते हैं। जागरूकता के अभाव में कोई बुरे संग में न पड़े इसीलिए ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों से नून लौटा प्रथा के साथ भी नशा मुक्त का अभियान चलाया हुआ है। राज्य ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि ब्यूरो द्वारा हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पुरे हरियाणा के लिए प्रसारित किया है जिस पर दो प्रकार की सूचनाएं दी जा सकता है। एक नशा अपराधियों की और दूसरी नशा छोड़ने वाले सम्पर्क कर लाभ उठा सकते हैं। 

Translate »