हरियाणा

नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोप में एक गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र । जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार । एन्टी नारकोटिक सैल ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोप में रोणक कुमार पुत्र जितेन्द्र सिंह वासी वार्ड न. 7 कस्बा कोटवा थाना कोटवा जिला मोताहारी बिहार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी । 

जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 12 जुलाई 2022 को एन्टी नारकोटिक सैल के प्रभारी उप निरीक्षक जगबीर सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक सुरजीत सिंह, पवन कुमार, सहायक उप निरीक्षक रोहताश, हवलदार नरेश कुमार, बलराज सिंह, सतीश कुमार व गाडी चालक हवलदार मनदीप सिंह की टीम अपराध तलाश के संबंध में मारकण्डा मन्दिर शाहबाद के पास मौजूद थी । उसी समय उप निरीक्षक सुरजीत सिंह को गुप्त सूचना मिली कि राजबीर सिंह उर्फ राजा पुत्र गुरबक्श सिंह वासी बराडा रोड शाहबाद जिला कुरूक्षेत्र अफीम खाने व बेचने का काम करता है । वह आज भी अपने साथ अफीम लेकर बस अड्डा शाहबाद की तरफ से बराडा चौंक की तरफ आयेगा । अगर बराडा चौंक पर नाकाबन्दी की जाये तो राजबीर सिंह उर्फ राजा को अफीम सहित काबू किया जा सकता है । सूचना बारे उप निरीक्षक ने सभी साथी कर्मचारियों को बताकर बराडा चौंक पर नाकाबन्दी करके चैकिंग करनी शुरु कर दी । मौका पर राजपत्रित अधिकारी एसडीओ सिंचाई विभाग झांसा श्री राहिल सैनी को बुलाया गया । कुछ देर बाद पुलिस टीम को एक व्यक्ति पैदल-पैदल आता हुआ दिखाई दिया । जिसको पुलिस टीम ने काबू करके उसका नामपता पूछने पर उसने अपना नाम राजबीर सिंह उर्फ राजा पुत्र गुरबक्श सिंह वासी बराडा रोड शाहबाद जिला कुरूक्षेत्र बताया। जिसकी राजपत्रित अधिकारी के सामने तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अफीम बरामद हुई । जिसका वजन करने पर अफीम का वजन 500 ग्राम अफीम हुआ । आरोपी के विरुद्ध थाना शाहबाद में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी राजबीर सिंह उर्फ राजा पुत्र गुरबक्श सिंह वासी बराडा रोड शाहबाद जिला कुरूक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से दिनांक 23 जुलाई 2022 तक के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

दिनांक 19 जुलाई 2022 को एन्टी नारकोटिक सैल के प्रभारी उप निरीक्षक जगबीर सिंह के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक सुरजीत सिंह, पवन कुमार, सहायक उप निरीक्षक रोहताश व हवलदार नरेश कुमार की टीम ने नशीला पदार्थ अफीम सप्लाई करने के आरोप में रोणक कुमार पुत्र जितेन्द्र सिंह वासी वार्ड न. 7 कस्बा कोटवा थाना कोटवा जिला मोताहारी बिहार को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 03 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । आरोपी के कब्जे से 01 हजार रुपये नकदी बरामद की गई । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

Translate »