नशे के विरुद्ध पैदल जागरूकता यात्रा निकाली
कुरुक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन साहब के आदेशानुसार ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा प्रतिदिन नशे के विरुद्ध युवा पीढ़ी को जागरूक कर रहे हैं। वे आज कुरुक्षेत्र जिले में साइकिल पर सवार होकर पुलिस लाइन से लाडवा सड़क, बीड़ मथाना, बिहोली होते हुए कुरुक्षेत्र शहर में लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक कर रहे थे। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 275 वां एक दिवसीय नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया और इसके पश्चात राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिहोली में एक दिवसीय 276 वां नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। अलग अलग दोनों स्थानों पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए सबसे प्रथम ब्यूरो अधिकारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि आज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि है। वे भगवान श्री राम जी के वंशज थे और श्री कृष्ण भक्ति रस की महान कवयित्री एवं महा भक्त मीरा बाई उनकी ताई थी। महाराणा प्रताप जनतंत्र के जनक थे और सभी धर्मों का सम्मान करते थे लेकिन कोई हमारी सभ्यता और संस्कृति को नष्ट करे ये उन्हें स्वीकार नहीं था। राष्ट्र की रक्षा के लिए कभी भी नहीं झुके और न समझौता किया। आज उनके भारत में युवा शक्ति नशे की और जा रही है। नशा मनुष्य के नाश के द्वार खोलता है और उसके पतन का कारण है। डॉ. वर्मा ने नशे पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि भारत में स्वापक औषधि और मनप्रभावी पदार्थ अर्थात ड्रग्स रखना, सेवन करना, क्रय करना, बेचना, तस्करी करना, खेती करना और सेवन करना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने के साथ साथ जागरूकता के माध्यम से भी प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक किया जा रहा है। वैसे तो यह समझा जाता है कि प्रत्येक नागरिक को भारत के विधि का ज्ञान है लेकिन फिर भी प्रत्येक व्यक्ति को नियमित जागरूक भी किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक साथ जीवन में नशा न करने की शपथ ली और 9050891508 पर गुप्त सूचनाएं देने का वचन दिया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में गाँव बिहोली में नशे के विरुद्ध पैदल जागरूकता यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर प्राचार्या मंजू, प्राचार्या डॉ. सुदेश कुमारी, मनोज कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।