हरियाणा

प्रधानाचार्य जोगिंद्र ने 16वीं और कंवल सचदेवा ने 26वीं बार किया रक्तदान

कुरुक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान कुरुक्षेत्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। संस्थान के प्रधानाचार्य जोगिंद्र सिंह की अध्यक्षता में यह शिविर आयोजित हुआ। नाईलेट के संयुक्त निदेशक संदीप अहलावत और ग्राम सरपंच उमरी संत लाल मुख्य रूप से पहुंचे हुए थे। राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा शिविर संयोजक ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल कुरुक्षेत्र के रक्त कोष प्रभारी डॉक्टर रमा के नेतृत्व में 23 इकाई रक्त संग्रहण किया गया। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान उमरी के प्रधानाचार्य जोगिन्द्र सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और सभी को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य जोगिंद्र सिंह ने कहा कि यह एक पुण्य का कार्य है। विभागाध्यक्ष कंवल सचदेवा के सानिध्य में विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि रक्त नालियों में नहीं अपितु नाड़ियों में बहना चाहिए। शिविर में प्रधानाचार्य जोगिन्द्र सिंह ने 16वीं बार, कंवल सचदेवा विभागाध्यक्ष ने 26 वीं बार, हरविन्द्र सिंह सैनी, राजीव कुमार, बलबिर सिंह, सन्नी बराड़, मनप्रीत, कमल कुमार, गुलशन कुमार, राजीव कुमार, निर्मल सिंह, सन्नी बराड़, पवन कुमार, जोगिंद्र सिंह, बलबीर सिंह, परमीत, वीरेंदर, सागर, हिमांशु, विपिन, अजय कुमार, देवेंद्र सिंह, कमल, पवन कुमार, मनप्रीत, महेश, तुषार, शगुन और मोहित ने रक्तदान किया। शिविर में विद्यार्थियों के साथ साथ उमरी के युवाओं ने रक्तदान किया।

Translate »