हरियाणा

मृतक हवलदार सुखपाल के परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की

कुरुक्षेत्र ।  पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र के कार्यालय में पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र, डॉ. अंशु सिंगला व एचडीएफसी बैंक के अधिकारियो ने मृतक हवलदार सुखपाल की पत्नी को उनकी मृत्यु उपरांत 50 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की । हरियाणा पुलिस तथा एचडीएफसी बैंक के बीच हुए समझौते के अनुसार अगर किसी भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है और उसका सैलरी खाता एचडीएफसी बैंक में है तो उसको एचडीएफसी बैंक की ओर से 50 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है । पहले यह राशि 30 लाख रुपये थी जिसको अब एचडीएफसी बैंक ने बढाकर 50 लाख रुपये कर दिया है । मूल रुप से गांव बलवन्ती जिला कैथल के रहने वाले हवलदार सुखपाल की 16 अक्तूबर 2021 को सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जिसके दस्तावेज तैयार करके एचडीएफसी बैंक को भेजे गये थे। एचडीएफसी बैंक के नोडल ऑफिसर श्री विपिन गुप्ता ने बैंक द्वारा निर्धारित की सभी शर्तों को पूरा करने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र डॉ. अंशु सिंगला को 50 लाख रुपये का चैक मृतक हवलदार सुखपाल की पत्नी को देने के लिए सौंप दिया । पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र ने मृतक की पत्नी सैलजा कुमारी को 50 लाख रुपये का चैक दिया । एचडीएफसी बैंक के नोडल ऑफिसर श्री विपिन गुप्ता ने बताया कि हरियाणा पुलिस तथा एचडीएफसी बैंक के बीच हुए समझौते के अनुसार जिस पुलिस अधिकारी/कर्मचारी का सैलरी खाता एचडीएफसी बैकं में है और उस पुलिस अधिकारी/कर्मचारी की प्राकृतिक मृत्यु होने पर 04 लाख रुपये, सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर 50 लाख रुपये तथा शहीद होने पर 65 लाख रुपये की सहायता राशि मृतक के परिजनों या आश्रितों को प्रदान की जाती है । इसके अतिरिक्त पुलिसकर्मी के परिजनों का खाता भी यदि एचडीएफसी बैंक में है तो सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर 11 लाख रुपये का क्लेम प्रदान किया जाता है। इस मौका पर मृतक हवलदार सुखपाल की माता, उसका लडका हर्ष, उसका भाई, एचडीएफसी बैंक से कल्सटर हैड सुनीश वधावन, एचडीएफसी शाखा कुरुक्षेत्र के मैनेजर श्री विकास जिन्दल व एचडीएफसी शाखा पीपली के मैनेजर श्री गुरप्रीत सिंह मौजूद रहे।

 

Translate »