हरियाणा

नशीला पदार्थ रखने का आरोपी गिरफ्तार, 250 ग्राम अफीम बरामद

कुरुक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीला पदार्थ रखने के आरोपी को किया गिरफ्तार। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप हरिओम उर्फ़ बाबू पुत्र रामचन्द्र वासी नवदिया जिला बरेली यूपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 250 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 11 मई को अपराध अन्वेषण शाखा-1 के सहायक उप निरीक्षक सुखदेव सिंह, सुधीर कुमार, नरेश कुमार, जयपाल सिंह, उप निरीक्षक बलवंत सिंह व गाड़ी चालक सहायक उप निरीक्षक ईश्वर सिंह की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में एनए-44 ईशरगढ फ्लाई ओवर के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि हरिओम उर्फ़ बाबू पुत्र रामचन्द्र वासी नवदिया जिला बरेली यूपी अफीम बेचने का काम करता है। जो आज भी अफीम लेकर पीपली चौंक से थोडा आगे करनाल साईड मे खड़ा है। यदि उसको काबू करके उसकी तलाशी ली जाए तो उसके पास से काफी मात्रा में अफीम बरामद हो सकती है । सूचना पर पुलिस टीम ने एनएच-44 पीपली चौंक के पास पहुंचकर वहां खड़े लडके को काबू किया । पुलिस टीम के नामपता पूछने पर उसने अपना नाम हरिओम उर्फ़ बाबू पुत्र रामचन्द्र वासी नवदिया जिला बरेली यूपी बताया । पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 250 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सदर थानेसर में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके अपराध अन्वेषण शाखा-1के सहायक उप निरीक्षक सुखदेव कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

Translate »