हरियाणा

आमजन के सहयोग से ही चोरी की घटनाओं को रोका जा सकता है:विक्रांत

कुरूक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के निर्देश पर थाना प्रभारी इस्माईलाबाद ने एरिया के सरपंचों तथा क़स्बा के पार्षदों के साथ मीटिंग कर एरिया में चोरियों की वारदातों को रोकने को लेकर मंथन किया। थाना परिसर में आयोजित बैठक में एरिया के सरपंचों तथा पार्षदों ने पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के निर्देशानुसार थाना प्रभारी इस्माईलाबाद निरीक्षक विक्रांत ने थाना में सरपंचों तथा पार्षदों के साथ बैठक में ठीकरी पहरा लगाने तथा कैमरे लगवाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि कैमरे हाई रेज्यूलेशन के हों जिनमें ज्यादा से ज्यादा दिनों की रिकार्डिंग सेव रहे। कैमरों की फुटेज साफ होगीं तो अपराधियों की पहचान करने तथा उनको पकडने मे आसानी होगी। थाना प्रभारी ने कहा कि एरिया में चोरियों को रोकने के लिए आमजन का सहयोग जरुरी है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत अपने स्तर पर गांवो तथा क़स्बा में ठीकरी पहरा लगाएं तथा अपने स्तर पर चौंकीदार नियुक्त करें। उन्होंने कहा चौंकीदार को समय-समय पर निर्देश दें कि वह गांव/क़स्बा में आने-जाने वाले अनजान व्यक्तियों पर निगरानी रखें। अगर कोई अनजान व्यक्ति बिना कारण के गांव में नजर आता है तो तुरंत इस बारे पुलिस कंट्रोल रूम या डायल-112 पर सूचना दें जो बिना देरी के मौके पर पहुचेंगी। थाना प्रभारी ने कहा कि जिला पुलिस पूरी तरह से उनकी सुरक्षा को लेकर कृतसंकल्प है। बैठक में एरिया के सरपंचों तथा पार्षदों ने पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया।

मीटिंग में थाना प्रभारी, पुलिस कर्मचारी तथा एरिया के सरपंच तथा पार्षद मौजूद रहे।

Translate »