हरियाणा

गुम हुए फोन पाकर मोबाइल फोन मालिकों ने फरीदाबाद पुलिस का किया तह दिल से धन्यवाद

फरीदाबाद (संजय गुप्ता)। पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश पर साइबर सेल की टीम द्वारा 80 मोबाइल फोन तलाश कर मोबाइल मालिकों तक पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है जिसमें 36 मोबाइल फोन वापस लौटा दिए गए हैं। आज असल मालिकों के द्वारा मेहनत से कमाए पैसे से खरीदे गए फोन लौटाकर पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गुम हुए फोन को प्राप्त करने वाले व्यक्तिगण में आमिन, अभिषेक, अरुण कुमार, भारत कुमार, बिरजेश, धर्मेन्द्र कुमार, धीरज, गोविन्द, जय शंकर, कुंदन कुमार, ममता, मनिष कुमार, मनतोष, मौ. इमतियाज, राजू कुमार, नवल किशोर, प्रमोद कुमार, प्रेंस, रामबीर कुमार, रनधीर कुमार, सचिन, साद्दिक साबिर, संदीप कुमार, सोने देवी, सोनू, सुधीर कुमार,सुमित कुमार, सुरज दास, तिवारी, वीणा देवी, विपिन, विशाल सिंह, सोयब, राजेन्द्र सिंह और आकाश कुमार के नाम शामिल है। ये सभी मोबाईल पाने वाले व्यक्ति एनसीआर एरिया के फरीदाबाद, गुरुग्राम, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के आस पास के रहने वाला है। ये फोन पिछले 1/2 साल से गुम होने पाए गए है।

 साइबर सेल सेक्टर 30 की टीम ने CEIR पोर्टल के माध्यम से विभिन्न लोगो के गुम हुए 80 से अधिक गुमशुदा मोबाइल फ़ोन को ट्रेस करने उपरांत 36 मोबाइल फ़ोन को असल मालिक को वापस लौटाए है। उपरोक्त सभी लोगो ने अपने अपने खोये हुए मोबाइल को दोबारा वापस पाकर ख़ुशी जाहिर करते हुए पुलिस टीम का धन्यवाद किया है।

उन्होने बताया कि साइबर क्राइम टीम का अनुरोध है कि आमजन अपने गुमशुदा फोन के संबंध में थाना व कोर्ट के चक्कर ना काटे, अगर आपका मोबाइल गुम होता है तो इसकी शिकायत तुरंत https://www.ceir.gov./Home/index. jsp  पर करें। साइबर पुलिस टीम आपके फोन को तुरंत खोजने में सहयोग करेगी इसी क्राम में फरीदाबाद पुलिस के द्वारा पहले भी मई माह में 53 मोबाईल फोन व 03 जून को 66 मोबाईल फोन को बरामद करके असली मालिकों के हवाले किया जा चुके है।

साइबर सेल टीम द्वारा बचे हुए मोबाइल फोन लौटने की प्रक्रिया जारी है इन मोबाइल फोन को उनके असल मालिक तक जल्द पहुंचाया जाएगा।

Translate »