हरियाणा

सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात नियमों की पालना जरुरी: एस एस भोरिया

कुरूक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। देश में सड़क हादसे एक गंभीर समस्या है और इसपर विचार अवश्य होना चाहिए। भारत में सड़क हादसों की मुख्य वजह यह है कि यहां के लोग सडक नियमों के प्रति जागरूक नहीं हैं। अभिभावकों को अपने बच्चों की जिंदगी बचाने के लिए ट्रैफिक नियमों की जानकारी देनी होगी।  उन्होंने कहा कि सड़क हादसों से बचने के लिए सड़क सुरक्षा जरूरी है । यह जानकारी पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने यातायात सुरक्षा को लेकर जारी एडवाइजरी जारी करते हुए कही । पुलिस अधीक्षक ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि भारत में सडको का महत्व अत्यधिक है लेकिन सड़क सुरक्षा को लेकर आमजन में जागरूकता काफी कम हैं। नियमों की पालना करके हम अपने साथ-साथ कई बेशकीमती जिंदगियों को दुर्घटना होने से बचा सकते हैं । जिस प्रकार सड़क हादसे तेजी बढ़ रहें हैं यह मानवजाति के लिए काफी दुखद और शर्मनाक है । उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में सबसे ज्यादा नुकसान युवा पीढ़ी का हो रहा है इसलिए हमें चाहिए कि यातायात नियमो की पालना चालान के डर से नहीं बल्कि जागरूकता का साथ करें। लोगों को हमेशा दोपहिया वाहन पर हेल्मेट पहनकर और कार व अन्य वाहन पर सीट बेल्ट बांधकर चलाना चाहिए। सड़क हादसों से बचने के लिए सभी यातायात नियमो की पालना व्यक्तिगत स्तर पर ही करनी होगी । उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा समय-समय पर स्कूलो/कालेजो में अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है । 

Translate »