हरियाणा

चोरी की मोटरसाईकिल खरीदने के दो आरोपी गिरफ्तार

कुरूक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। कुरुक्षेत्र पुलिस ने चोरी की मोटरसाईकिल खरीदने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एंटी वहीकल थैफ्ट टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल खरीदने के आरोप मे मोहित पुत्र महिंद्र सिंह वासी सतराणा जिला पटियाला पंजाब व ओम प्रकाश पुत्र राजेन्द्र वासी पातडां जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 13 अप्रैल को थाना सदर थानेसर में दी अपनी शिकायत में अनिल कुमार पुत्र सतबीर सिंह वासी सैक्टर-2 कुरुक्षेत्र ने बताया कि 13 अप्रैल को वह अपने दोस्त के ऑफिस पीपली गया था। वह अपनी नंबर एचआर-07 डब्लू-0636 को ऑफिस के पास खड़ी करके ऑफिस के अंदर चला गया। कुछ समय बाद जब वह वापस आया तो उसकी मोटरसाईकिल वहां नही मिली जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। जिसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर मे मामला दर्ज करके सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार ने दिनांक 18 अप्रैल को मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी संदीप कुमार पुत्र देवराज वासी सतराणा जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी ने स्वीकार किया किया था उसने चोरीशुदा मोटर साइकिल को ओम प्रकाश नाम के व्यक्ति को बेच दिया था। दिनांक 25 जुलाई को एंटी वहीकल थैफ्ट प्रभारी निरीक्षक जयवीर के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक जोगिन्द्र सिंह व मुख्य सिपाही प्रवीन कुमार की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल खरीदने के आरोप मे मोहित पुत्र महिंद्र सिंह वासी सतराणा जिला पटियाला पंजाब व ओम प्रकाश पुत्र राजेन्द्र वासी पातडां जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से खरीदी गई चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

Translate »